Move to Jagran APP

निवेशक राकेश झुनझुनवाला माने जाते हैं भारत के वारेन बफे, उनकी सफलता-यात्रा की पढ़ें दास्‍तान

भारत के चर्चित शेयर बाजार के निवेशक राकेश झुनझुनवाला को भारत के वारेन बफे के रूप में जाना जाता है। वह जिस कंपनी में निवेश करते हैं उसमें मुनाफा ही नजर आता है। उनकी सफलता-यात्रा की दास्‍तान को पढ़‍िए।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 10:25 AM (IST)
Hero Image
निवेशक राकेश झुनझुनवाला माने जाते हैं भारत के वारेन बफे।
नई दिल्‍ली, अजय कुमार राय। यदि आप शेयर बाजार से धन कमाना चाहते हैं तो महेश दत्त शर्मा की पुस्तक 'भारत के वारेन बफे-राकेश झुनझुनवाला' इसमें आपकी मदद कर सकती है। भारत के शेयर बाजार में कुछ ऐसे निवेशक हैं, जिन्होंने मात्र कुछ हजार रुपये से निवेश और ट्रेडिंग की शुरुआत की थी, लेकिन आज वे देश के शीर्ष अमीरों में शामिल हो चुके हैं।

जिस कंपनी में भी ये धन निवेश करते हैं, उन कंपनियों के शेयरों में अच्छी कमाई देखी जाती है। इनके निवेश करने के बाद आम निवेशक भी धन लगाता है तो वह भी बेहतर मुनाफा कमा सकता है। ऐसे ही एक शख्स हैं राकेश झुनझुनवाला, जिन्हें 'भारत का वारेन बफे' और 'बुल मार्केट का राजा' कहा जाता है। शेयर बाजार से कमाई की जो मिसाल उन्होंने पेश की है, वैसी कोई दूसरी नहीं मिलती। यही वजह है कि उनके फैसलों का इंतजार बड़े-से-बड़े निवेशकों को भी रहता है।

सहज भाषा में लिखी गई यह पुस्तक पूरी तरह राकेश झुनझुनवाला की सफल यात्रा पर केंद्रित है। इसमें बताया गया है कि वे कौन-कौन से तरीके थे, जिनको अपनाकर वे एक सफल निवेशक एवं कारोबारी बने। इसमें लेखक ने उनका एक विस्तृत साक्षात्कार भी किया है, जो इस किताब को और आकर्षक बनाता है। आज राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति लगभग 45 हजार करोड़ रुपये है। यह उन्हें पुश्तैनी नहीं मिली, बल्कि अपनी कर्मठता और बुद्धिमत्ता से उन्होंने अर्जित की है। उनका मानना है कि शेयर बाजार में निवेश बहुत सूझ- बूझ और तसल्ली से करने वाला काम है। बिना जांचे-परखे अपनी मेहनत की कमाई को कभी भी स्टाक में न डालें। वे कहते हैं कि निवेश करते समय स्वयं पर भरोसा और विश्वास होना बहुत आवश्यक है।

यह पुस्तक पाठकों को राकेश झुनझुनवाला के सफल जीवन से तो परिचित करवाती ही है, साथ ही अत्यंत रहस्यमय एवं अनिश्चित स्टाक मार्केट में सही निवेश करने, कम नुकसान करने और बाजार में टिके रहने के व्यावहारिक सलाह भी देती है। कुल मिलाकर, शेयर बाजार, निवेश और पूंजी के विषय में सटीक जानकारी देने वाली एक उपयोगी पुस्तक है।

----------------

पुस्तक : भारत के वारेन बफे : राकेश झुनझुनवाला

लेखक : महेश दत्त शर्मा

प्रकाशक : प्रभात प्रकाशन

मूल्य : 250 रुपये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।