Move to Jagran APP

एक्शन में आए IPS मोहित अग्रवाल, इंस्पेक्टर समेत तीन थानेदारों पर की कार्रवाई; कई पुलिसकर्मियों के तबादले

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जुआ प्रकरण में सारनाथ इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को निलंबित कर दिया गया जबकि अपराधों की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं देने और क्राइम कंट्रोल करने में असफल रहने पर चोलापुर के थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे और बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया।

By Rakesh Srivastava Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 11 Nov 2024 02:55 PM (IST)
Hero Image
कैंप कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक करते पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल : स्रोत पुलिस
जागरण संवाददाता, वाराणसी।  माह की अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की परंपरा अबकी दो कदम आगे रही। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अबकी मीटिंग से ठीक पहले ही सारनाथ इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को जुआ प्रकरण में निलंबित कर दिया तो अपराधों की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं देने और क्राइम कंट्रोल करने में असफल रहने पर चोलापुर के थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे और बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया।

मीटिंग में दिए गए निर्देश

  • सुगम यातायात व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चला कर अतिक्रमण हटाएं।
  • बिना नंबर की गाड़ियां व दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी करने वालों पर कार्रवाई करें।
  • सड़क पर गलत रूप से पार्किंग वाहनों का करें चालान।
  • निर्धारित रूट पर क्यूआर कोड के अनुसार ई-रिक्शा न चलाने वालों का करें चालान।
  • हत्या, लूट, छिनैती, नकबजनी के घटनास्थलों का राजपत्रित अधिकारी निरीक्षण एवं कार्रवाई करें।
  • महिला एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम के लिए बाजारों एवं विद्यालयों के आसपास व एंटी रोमियो टीम सक्रिय रहे।
जेसीपी डा. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, डीसीपी हृदेश कुमार, गौरव बंशवाल, प्रमोद कुमार, चंद्रकांत मीणा समेत सभी एडीसीपी और एसीपी मौजूद रहे।

चौकी प्रभारी से उच्चाधिकारी तक उठाएं सीयूजी 

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि चौकी प्रभारी से लेकर उच्चाधिकारी तक सीयूजी उठाएं। शालीनता से लोगों से सवाल जवाब करें और समस्या का समाधान की कोशिश करें। कहा कि जनता से दुर्व्यवहार करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने बदले कई थानेदार

पुलिस कमिश्नर ने जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई थानेदार बदल दिया। परमहंस गुप्ता के निलंबन के बाद सारनाथ थाना प्रभारी की जिम्मेदारी विवेक त्रिपाठी को दी गई है। चितईपुर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को सिगरा थाना का प्रभार दिया गया है।

सिगरा थाना प्रभारी रहे मनोज कुमार मिश्रा को प्रमोशन होने के बाद एसीपी ट्रैफिक पुलिस बनाए गए हैं। पुलिस लाइंस में तैनात गोपाल जी कुशवाहा चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बने। डायल 112 के प्रभारी अतुल कुमार सिंह अब बड़ागांव थाना प्रभारी होंगे। चौकी प्रभारी नाटी इमली सुधीर कुमार त्रिपाठी रोहनियां थाना के निरीक्षक अपराध बनाए गए हैं। साइबर क्राइम थाना में तैनात रहे राकेश कुमार गौतम प्रभारी निरीक्षक चोलापुर बने हैं।

इसे भी पढ़ें: शिवपाल यादव के सामने मंच पर फूट-फूटकर रोईं सपा प्रत्याशी, वजह बताते हुए कर दी ये बड़ी मांग

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, अखिलेश ने कहा- नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।