Move to Jagran APP

Varanasi News: जमैका के पीएम पहुंचे वाराणसी, सारनाथ में भगवान बुद्ध को करेंगे नमन

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस वाराणसी पहुंचे। वह सारनाथ में भगवान बुद्ध को नमन करेंगे और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ खंडहर परिसर का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे टीएफसी जाएंगे और काशी की परंपरा और विरासत को देखेंगे। शाम को वे नमोघाट से क्रूज के जरिए गंगा में नौका विहार करेंगे और गंगा आरती भी देखेंगे।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 02 Oct 2024 01:11 PM (IST)
Hero Image
जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस साथ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। जागरण
 जागरण संवाददाता, वाराणसी। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार सुबह विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो राज्यपाल और संसदीय कार्य मंत्री ने उनकी अगवानी की। जमैका के पीएम सारनाथ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ खंडहर परिसर में भ्रमण करेंगे।

यहां पुरातात्विक धरोहर देखने के साथ ही भगवान बुद्ध को नमन करेंगे। सारनाथ में लगभग दो घंटे तक भ्रमण करने के बाद होटल ताज आएंगे और वहां से कुछ देर विश्राम करने के बाद बड़ालालपुर स्थित टीएफसी पहुंचेंगे और काशी की परंपरा और विरासत को देखेंगे।

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, डायट में डीएलएड के लिए इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी भी ले सकेंगे प्रवेश

टीएफसी में भ्रमण करने के बाद वह सीधे नमोघाट जाएंगे और यहां से क्रूज के जरिए गंगा में नौका विहार करने के साथ गंगा आरती भी देखेंगे। रात्रि आठ बजे वह रवाना हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, सूतक काल नहीं होगा मान्‍य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।