Move to Jagran APP

जया बच्चन ने अभिषेक-श्वेता संग किया बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन, देखने वालों की उमड़ी भीड़, खास अंदाज में किया जनता का अभ‍िवादन

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को बाबा काशी विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए बच्‍चन परिवार शहर आया है। यहां फिल्म अभिनेत्री राज्य सभा सदस्य जया बच्चन अपने बेटे फ‍िल्‍म अभ‍िनेता अभ‍िषेक बच्‍चन और बेटी श्‍वेता बच्‍चन के साथ मंदिर में माथा टेका। उन्‍हें देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्‍चन परिवार ने भीड़ का अभ‍िवादन करते हुए हवा में हाथ हिलाया और हर-हर महादेव कहा।

By pramod kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 12 Jul 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
फ‍िल्‍म अभिनेत्री-राज्य सभा सदस्य जया बच्चन पुत्र अभिषेक बच्चन व बेटी श्वेता बच्चन के साथ सुबह बनारस पहुंचीं। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। फिल्म अभिनेत्री राज्य सभा सदस्य जया बच्चन ने गुरुवार को फिल्म अभिनेता पुत्र अभिषेक बच्चन व बेटी श्वेता नंदा संग श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

गर्भगृह में बैठ कर विधि विधान से बाबा का षोडशोपचार पूजन और अभिषेक किया। साथ ही नव्य-भव्य हो गए धाम की छटा निहारी। इस संबंध में उन्होंने मुख्य कार्यपालक विश्व भूषण मिश्रा से जानकारी ली।

मंदिर की ओर से प्रदान किए गए स्मृति चिह्न व प्रसाद सिर माथे लगाया। प्रशंसकों की एक झलक पाने की उत्कंठा देख बच्चन परिवार ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। हर हर महादेव के उद्घोष में सुर भी मिलाया।

इसे भी पढ़ें-अंबानी परिवार की शादी में छाएगी बनारस की मिठाइयां, विदेशी भी लगाएंगे चाट के चटकारे

बच्चन परिवार अपने पारिवारिक एकाउंटेंट के परिवार में आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने बनारस आया है। दोपहर में लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के लहुराबीर स्थित उनके आवास जाकर कुशल-क्षेम जाना और आशीर्वाद दिया।

इसके बाद संकट मोचन मंदिर गए और हनुमत प्रभु को शीश नवाया। बच्चन परिवार सुबह की फ्लाइट से मुंबई लौट जाएगा। साथ में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के न्यासी ज्योतिषाचार्य प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय थे।

इसे भी पढ़ें-रील बनाने के चक्कर में चली गई तीन किशोरों की जान, एक ने कैंसर को दी थी मात लेकिन रफ्तार बन गया काल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।