Karwa Chauth 2024 Puja Time: अखंड सौभाग्य कामना का पर्व करवा चौथ आज, कुछ ही देर में होगा चंद्रोदय; पढ़ें टाइमिंग
Karwa Chauth 2024 Puja Time करवा चौथ 2024 का व्रत 20 अक्टूबर रविवार को रखा जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है। इस साल चतुर्थी तिथि के चंद्रमा का उदय शाम 7 बजकर 40 मिनट पर होगा।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। (Karwa Chauth 2024 Puja Time)पति की लंबी उम्र, स्वास्थ्य, सफलता एवं अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनें कार्तिक कृष्ण चतुर्थी रविवार तद्नुसार 20 अक्टूबर को करक चतुर्थी यानी करवा चौथ का व्रत करेंगी। पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर सायंकाल मां गौरी संग भालचंद्र गणेशजी की अर्चना कर चंद्रोदय पश्चात चंद्रदर्शन कर, चंद्रमा को अर्घ्य देंगी और तत्पश्चात व्रत संपन्न करेंगी।
चतुर्थी तिथि के चंद्रमा का उदय रविवार शाम 7:40 बजे होगा।व्रती महिलाएं रविवार की भोर में सूर्योदय के पूर्व ही जल ग्रहण कर व्रत का संधान करेंगी। इसके बाद पूरे दिन निराहार, निर्जला रहेंगी। सायंकाल पुन: स्नानादि के पश्चात सोलह शृंगार कर प्रदोष काल में यानी सूर्यास्त के पश्चात मां गौरी, विघ्नहर्ता भालचंद्र गणेश सहित भगवान शिव परिवार की पूजा-अर्चना करेंगी।सौभाग्यवती वीरावती की कथा का श्रवण करेंगी और फिर शाम 7:40 बजे चंद्रोदय पश्चात परंपरा अनुसार चलनी से चंद्रदर्शन कर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का पारण करेंगी।
करवा चौथ का दिन व्रत संधान
रविवार की भोर सूर्योदय के पूर्व जल ग्रहण करचतुर्थी आरंभ - रविवार सुबह 10:47 बजे
सूर्यास्त - 5:27 बजे सायंप्रदोष काल में पूजन - 5:27 बजे सायं से 7:51 बजे तकचंद्रदर्शन - सायं 7:40 बजेव्रत पारण - 7:40 बजे के पश्चात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।