Move to Jagran APP

Kashi Tamil Sangamam 2023: सीएम योगी ने कहा- पीएम के विजन से दक्षिण से उत्तर का हो रहा अद्भुत संगम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी तमिल संगमम प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम है। इससे दक्षिण से उत्तर का अद्भुत संगम हो रहा है। इस संगम से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बल मिलेगा। इस आयोजन के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की चेतना को जाग्रत करते हुए प्रधानमंत्री ने एक बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है हम सब इसके प्रति आभारी हैं।

By vikas ojhaEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 18 Dec 2023 12:30 AM (IST)
Hero Image
पीएम के विजन से दक्षिण से उत्तर का अद्भुत हो रहा संगम।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी तमिल संगमम प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम है। इससे दक्षिण से उत्तर का अद्भुत संगम हो रहा है। इस संगम से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बल मिलेगा। इस आयोजन के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की चेतना को जाग्रत करते हुए प्रधानमंत्री ने एक बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है हम सब इसके प्रति आभारी हैं।

काशी तमिल संगमम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वेश्वर की पावन धरा पर रामेश्वरम से पधारे तमिलनाडु के अपने सभी सम्मानित अतिथियों का मैं हृदय से स्वागत करता हूं। इस संगमम में छात्र, शिक्षक, किसान, धर्म से जुड़े लोग, व्यावसायी समेत विभिन्न वर्गों के 1400 लोग सात समूह में काशी आ रहे हैं। पुरातन नगरी काशी की कला, संस्कृति, अध्यात्म को आत्मसात करने के बाद प्रयागराज व अयोध्या में भी भ्रमण का अवसर मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग व बाबा विश्वनाथ के इस पावन धरा को जोड़ने की शुरुआत आदि शंकराचार्य ने देश के चारों दिशाओं में चार पीठों की स्थापना करके किया था। प्रधानमंत्री इसी समृद्ध विरासत व परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। संस्कृति के उन्नयन का काशी विश्वनाथ धाम जीवंत उदाहरण है। पिछले एक वर्ष में तमिलनाडु से काशी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि देखने को मिली है।

पावन चेतना व अध्यात्म का केंद्र

सीएम योगी ने कहा कि गंगा के तट पर बसी यह नगरी पावन चेतना व अध्यात्म का केंद्र बनी हुई है। यह नगरी प्राचीन काल से ही साहित्य, कला, संगीत, शिक्षा, धर्म-अध्यात्म व शिल्प का केंद्र रही है और समावेशी चेतना प्रेरणा व सद्भावना का संदेश देती रही है। भारत में संस्कृति व तमिल सबसे प्राचीन साहित्य का केंद्र रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री का समस्त काशी वासियों व उत्तर प्रदेश की तरह से स्वागत करता हूं।

यह भी पढ़ें: सागर शर्मा ने इस दुकान से खरीदे थे जूते, दिल्ली की टीम ने वीडियो कॉल पर कराई मां से बात, बोला- जो किया सही किया…

यह भी पढ़ें: PM Modi in Varanasi : जब मोदी के काफिले के पीछे रह गई एंबुलेंस, सायरन सुनते ही… 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।