Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kashi-Tamil Sangamam : रामेश्वर से विश्वेश्वर की नगरी में पहुंचा तमिल दल,वणक्कम काशी संग गूंजा हर हर महादेव

काशी-तमिल संगमम के लिए विशेष ट्रेन से प्रतिभागियों का जत्था बनारस स्टेशन पहुंचा। रामेश्वर से बनारस के लिए 17 को चली साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डा. एल मुरुगन ने चेन्नई एग्मोर स्टेशन से रवाना किया था।

By pramod kumarEdited By: Saurabh ChakravartyUpdated: Sat, 19 Nov 2022 10:43 AM (IST)
Hero Image
काशी-तमिल संगमम के लिए विशेष ट्रेन से प्रतिभागियों का जत्था बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन पहुंचा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : काशी-तमिल संगमम के लिए विशेष ट्रेन से प्रतिभागियों का जत्था बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन पहुंचा। बनारस की धरती पर उतरते ही दक्षिण भारतीय मेहमानों ने ‘वणक्कम काशी’ कहते अभिवादन तो काशीवासियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में हर हर महादेव के उद्घोष से अभिनंदन किया। ढोल-नगाड़े की थाप के बीच स्वस्तिवाचन और फूलों की वर्षा से शहर बनारस ने अपने अतिथि देवो भव के भाव से भी परिचित करा दिया।

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 19, 2022

रामेश्वर से बनारस के लिए 17 नवंबर को चली साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डा. एल मुरुगन ने चेन्नई एग्मोर स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल व मैनेजमेंट के विद्यार्थियों और विशिष्ट महिला-पुरुषों समेत 250 लोग आए हैं। इससे आए लोग स्वागत से अभिभूत दिखे। ट्रेन के इंतजार में एक घंटे पहले से ही प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता स्टेशन पर जुट गए थे।

अतिथियों को सज्जित वाहनों से रात लगभग दो बजे तक गेस्टहाउस व होटलों के लिए रवाना किया जाता रहा। स्वागत करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल जी, मंत्री रवींद्र जायसवाल व दयाशंकर मिश्रा दयालु, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, सुशील सिंह, टी राम, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा समेत कार्यकर्ता थे।

नौ अधीनम की अगवानी में हर-हर महादेव उद्घोष से गूंजा बाबा धाम परिसर

काशी-तमिल संगमम के लिए तमिलनाडु से नौ शैव मठाधीशों (अधीनम) का दल शुक्रवार शाम बनारस आ गया। एयरपोर्ट से सभी धर्माचार्य सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। नव्य-भव्य परिसर देखा और स्वर्णिम गर्भगृह में बाबा का दर्शन कर विभोर हो उठे। कहा, काशी-तमिल संगमम के पुण्य योग से बाबा की नगरी आने का अवसर मिला। धर्मपुरम अधीनम श्रीमद माणिक्कवाचक तंबिरान, सूर्यनार अधीनम स्वामी शिवकर देशिकर, वेलांकुरिच्ची अधीनम श्रीलश्री सत्य ज्ञान महादेव देशिक परमाचार्य स्वामिगल, सेंकोल अधीनम शिवप्रकाश देशिक सत्य ज्ञान पंडार सन्नदि, बोम्मपुरम आधीनम शिवज्ञान बालय स्वामिगल, तुलावूर आधीनम ज्ञानप्रकाश देशिकर, कामाक्षीपुरी आधीनम शिवलिंगेशवर स्वामी कंदस्वामी, दिंडुक्कल शिवपुरम अधीनम मायाकृष्णन स्वामी, पल्लडम सेंजेरी अधीनम मुत्तु शिवरामस्वामी दल में हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें