श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में साल की पहली छमाही में बढ़े 45.76 प्रतिशत श्रद्धालु, चढ़ावा जानकर हो जाएंगे हैरान
13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों लोकार्पित होने के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। काशी पुराधिपति देवाधिदेव महादेव के दर्शन के लिए निरंतर श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। योगी सरकार की तरफ से काशी में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पिछले वर्ष की प्रथम छमाही की तुलना में इस वर्ष की प्रथम छमाही में भक्तों की संख्या 45.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग डेढ़ गुना अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन-पूजन किया।
धाम में आने वाले चढ़ावे में भी 24.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 (जनवरी से जून) तक 2,29,79,137 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे, जबकि 2024 में इस समयावधि में 3,34,94,933 श्रद्धालु बाबा दरबार में पहुंचे।
यह संख्या पिछले वर्ष से 1,05,15,796 अधिक है। धाम में 2023 की प्रथम छमाही में 38 करोड़ 29 लाख 77 हजार 214 रुपये का चढ़ावा आया था, जबकि 2024 की प्रथम छमाही में यह राशि बढ़कर 47 करोड़ 74 लाख 13 हजार 890 हो गई। पिछले वर्ष से चढ़ावा 9,44,36,676 अधिक है।
इसे भी पढ़ें-पूर्वी यूपी में आज होगी भारी बारिश, बलरामपुर-गोरखपुर सहित 40 से अधिक जिलों में वज्रपात का अलर्ट
सावन के प्रत्येक सोमवार को हो सकती 10-12 लाख की भीड़
धाम के प्रति देश-दुनिया के शिवभक्तों की आस्था देखते हुए इस वर्ष पवित्र सावन माह के प्रत्येक सोमवार को 10-12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सावन के सामान्य दिनों में भी यह संख्या सात-आठ लाख तक हो सकती है।इसे भी पढ़ें-रामपथ से जुड़ा भ्रामक वीडियो प्रसारित करने पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
ऐसे में दो नए प्रस्तावित द्वारों के साथ मंदिर प्रशासन भीड़ प्रबंधन की तैयारियों में अभी से जुट गया है। ये द्वार मणिकर्णिका से आगे ढलान पर पुलिस बूथ के बगल में तथा पिनाक भवन के पास प्रस्तावित हैं।
विंध्यधाम के दो दानपात्रों से मिले 23 लाख 57 हजार रुपयेविंध्यधाम में लगे 11 दानपात्रों में से दो की दानराशि की गुरुवार को राजस्व कर्मियों ने गिनती की। देर शाम तक 23 लाख 57 हजार 708 रुपये मिले। दान राशि को स्टेट बैंक के खाते में जमा करा दिया गया।नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा की देखरेख में विंध्यवासिनी मंदिर में लगे दान पात्रों की गिनती मंदिर के छत पर बने श्री विंध्य पंडा समाज कार्यालय में शुरू की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।