Move to Jagran APP

पूर्वांचल में शूटरों की फसल तैयार कर रहा था खान मुबारक

माफिया से माननीय बने बाहुबलियों की गैंग में शामिल कुख्यात शूटरों से भी खान मुबारक संपर्क में था।

By amal chowdhuryEdited By: Updated: Wed, 26 Jul 2017 10:35 AM (IST)
पूर्वांचल में शूटरों की फसल तैयार कर रहा था खान मुबारक
वाराणसी (जागरण संवाददाता)। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शार्प शूटर खान मुबारक पूर्वांचल में शूटरों की फसल तैयार कर रहा था। वाराणसी व लखनऊ में रहकर वह पूर्वांचल के कुछ चर्चित शूटरों के संपर्क में था।
इनकी मदद से मुंबई, गुजरात समेत प्रमुख व्यापारिक शहरों में व्यापक पैमाने पर रंगदारी, अपहरण, फिरौती की तैयारी थी। वाराणसी और इलाहाबाद के कुछ बड़े कारोबारी भी खान मुबारक के रडार पर थे।

पूर्वांचल में कई माफिया के चोला बदलने के कारण खान मुबारक अपना गिरोह तैयार कर रहा था। माफिया से माननीय बने बाहुबलियों की गैंग में शामिल कुख्यात शूटरों से भी खान मुबारक संपर्क में था। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, मीरजापुर के अलावा सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर तक उसने अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया था।

लखनऊ में पकड़े गए खान मुबारक ने पूछताछ में एसटीएफ के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में दो माह तक ठिकाना बनाने की जानकारी सामने आने के बाद खान मुबारक से इस समय आइबी व अन्य खुफिया एजेंसी पूछताछ कर रही हैं।

विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ में था खान मुबारक: एसटीएफ सूत्रों के अनुसार सफेदपोश की मदद से वाराणसी को ठिकाना बनाने वाला खान मुबारक विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ में मौजूद था। कुछ दिनों पूर्व पकड़े गए आतंकी सलीम और खान मुबारक के बीच कोई कनेक्शन तो नहीं, खुफिया एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

मुख्तार अंसारी ने जताया था जान का खतरा: गौरतलब है कि विधानमंडल में बीते दिनों संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद चर्चित विधायक मुख्तार अंसारी ने अपनी जान की चिंता जताई थी। अबू सलेम व छोटा राजन के लिए काम करने वाले खान मुबारक की मुख्तार अंसारी से पुरानी अदावत की बात भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प, गिरफ्तार

फेसबुक पर सक्रिय सैकड़ों फ्रेंड: खान मुबारक फेसबुक पर खासा सक्रिय था। वह फेसबुक पर अपने को क्राइम ब्रांच से जुड़ा बताता था। असलहों के साथ उसकी कई तस्वीरें मौजूद हैं। कई सफेदपोश समेत लगभग डेढ़ हजार लोग उसके फेसबुकिया मित्र थे। 

यह भी पढ़ें: निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस घटी 1.90 लाख तो बढ़ा दिए 12.10 लाख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।