Varanasi में कूड़ा उठाने के लिए संसाधन व मैन पावर की कमी, अभी सिर्फ वरुणापार जोन में ही यह कवायद
वाराणसी में सिर्फ वरुणापार जोन में ही कूडा उठान की कवायद हो रही है। चार जोन दशाश्वमेध भेलूपुर आदमपुर व कोतवाली में एक नंवबर से घर-घर कूड़ा उठान होने की बात नगर आयुक्त की ओर से की गई थी लेकिन संसाधन की कमी से यह संभव नहीं लग रहा है।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Wed, 28 Oct 2020 09:13 AM (IST)
वाराणसी, जेएनएन। लंबी कवायद के बाद घर-घर कूड़ा उठान शुरू हो गया है। हालांकि, अभी सिर्फ वरुणापार जोन में ही यह कवायद हो रही है। शेष चार जोन दशाश्वमेध, भेलूपुर, आदमपुर व कोतवाली में एक नंवबर से घर-घर कूड़ा उठान होने की बात नगर आयुक्त गौरांग राठी की ओर से की गई थी लेकिन संसाधन की कमी से यह संभव नहीं लग रहा है। इस बाबत नगर आयुक्त का कहना है कि संसाधनों की कमी को अविलंब पूरा करने की कोशिश हो रही है। वहीं, वरुणापार में हो रहे घर-घर कूड़ा उठान में मैन पावर की कमी नजर आ रही है। कंपनी के सुपरवाइजर को ही घरों से कूड़ा उठान करना हो रहा है। कुछ इलाकों में सिर्फ ड्राइवर गाड़ी लेकर पहुंच रहा है। कूड़ा लेने वाला कोई नहीं है। न ही किसी को गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के लिए कहा जा रहा है।
गंदगी की शिकायत पर धौंस जमा रहा सुपरवाइजर यदि आप गंदगी की शिकायत नगर निगम के बड़े अफसरों से करना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। सुपरवाइजर आप पर ही धौंस जमाने लगेगा। जी हां, ऐसा ही हो रहा है। सोनिया निवासी कौशल कुमार सिंह ऐसी ही परेशानियों से दो-चार हो रहे हैं। मामला दो-तीन दिन पूर्व का है। घर के पास की गली में कचरा फेंका जाता है। इस कारण वहां पर छुट्टा पशुओं का जमावड़ा होता है। गंदगी इतनी ही पास से गुजरना भी मुश्किल होता है। इसे देखकर कौशल कुमार ङ्क्षसह ने गंदगी की फोटो खींचकर नगर आयुक्त गौरांग राठी, अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा व नगर स्वास्थ्य अधिकारी आरएस यादव के मोबाइल फोन पर पोस्ट कर दी। नगर आयुक्त ने शिकायत को गंभीरता से लिया और फोटो स्वास्थ्य विभाग को संदर्भित करते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया। इस शिकायत सुपरवाइजर अली के पास पहुंची तो उसे नागवार लगी। उसने शिकायतकर्ता से संपर्क किया। धौंस जमाते हुए कहा कि जब आप देख रहे हैं कि कूड़ा कौन फेंक रहा है तो उसे रोका-टोका क्यों नहीं। कूड़ा तो आपके घर से भी फेंका जाता है। इस पर कौशल कुमार सिंह ने कहा कि यदि मेरे भी घर से कूड़ा फेंका जा रहा है तो कार्रवाई करें। फिलहाल, शिकायत पर कार्यवाही आरोप-प्रत्यारोप में ही फंसी हुई है। मौके पर हालात जस का तस बना हुआ है। कौशल कुमार सिंह का कहना है कि सोनिया पोखरे के किनारे पशु पालन हो रहा है। गोबर पोखरे में जा रहा है। इस बाबत भी नगर निगम ने शिकायत की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।