Move to Jagran APP

Lal Singh Chaddha : आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का वाराणसी में विरोध, सनातन रक्षक सेना ने भेलूपुर इंस्पेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सिने अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने से पहले शुक्रवार को जमकर विरोध हुआ। भेलूपुर के विजया आइपी माल के सामने सनातन रक्षक सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2022 01:03 PM (IST)
Hero Image
भेलूपुर के विजया आइपी माल के सामने सनातन रक्षक सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। सिने अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने से पहले शुक्रवार को जमकर विरोध हुआ। भेलूपुर के विजया आइपी माल के सामने सनातन रक्षक सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। बाद में इंस्पेक्टर भेलूपुर रमा कांत दुबे को संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।

सनातन रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा चंद प्रकाश सिंह और उपाध्यक्ष अरुण पांडेय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आमिर खान की पिछली मूवी देखने से स्पष्ट होता है कि वह सनातन धर्म और हमारे देवी-देवताओं पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं। वह सनातन विरोधी हैं और हम सनातनी लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं। आमिर खान की मूवी देखकर सनातनी पैसे और समय बर्बाद न करें।

सनातन रक्षक सेना ने कहा कि हमने अभियान शुरू किया है कि हमारे लोग सोशल मीडिया से लेकर सिनेमा घरों में जाकर आमिर खान के आने वाली सभी फिल्मों का विरोध करें और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि इस फिल्म पर प्रदेश में प्रतिबन्ध लगाएं।

संगठन की महिला मंडल अध्यक्ष मीना बजाज ने कहा कि हमारा विरोध आमिर खान है। उनकी पत्नी को भारत में डर लगता है और आमिर हम भारतीयों से ही पैसे कमाते हैं। हमारे भविष्य युवा है और हम युवाओं को समझा रहे हैं की आमिर खान की मूवी को सिनेमाघरों में न देखें। संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपना ज्ञापन इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दूबे को सौंपा और शांतिपूर्ण ढंग से लौट गए। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री आकाश सिंह, संगठन सचिव सुधांशु जायसवाल, जिला अध्यक्ष नवीन पांडेय, महानगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, जिला महासचिव कार्तिक भारद्वाज, महानगर महासचिव अजय अग्रहरि, महानगर उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, सहित आदि मौजूद थे।

सोशल मीडिया यूजर्स को कैसी लगी लाल सिंह चड्ढा

बता दें कि सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं। एक ओर जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को काफी शानदार बताते हुए 3-4 स्टार्स की रेटिंग दी है तो दूसरी ओर कई लोगों ने फिल्म को एक स्टार भी नहीं दिया और इसे एकदम वाहियात फिल्म बताया है। कुछ का कहना है कि ये फॉरेस्ट गंप की हुबहू कॉपी है तो इसे देखने की जरूरत ही नहीं है।

क्यों कंट्रोवर्सी में है लाल सिंह चड्‌ढा

दरअसल, आमिर खान की इस फिल्म के विरोध की वजह उनका एक बयान है, जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था। उस वक्त आमिर खान ने कहा था, 'वे भारत में असहिष्णुता बढ़ने की कई घटनाओं के चलते सतर्क हो गए हैं। उस वक्त पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।' आमिर खान के उस बयान के बाद यह पहली फिल्म रिलीज हो रही है और यह फिल्म भी तब रिलीज हो रही है, जब देश 75वां आजादी महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।