18 साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड में 2 को सजा, शख्स ने रची थी अपनी पत्नी और दो बेटों की हत्या की साजिश
Varanasi News in Hindi महिला व उसके दो बेटों की हत्या के दोषी गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के खुरर्मपुर निवासी गुलाब पाल और वाराणसी के चोलापुर कुरौली निवासी सुदामा गिरि को दोषी करार देते हुए अदालत ने उम्रकैद और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। 18 साल पहले हुई हत्याकांड की साजिश महिला के तथाकथित पति ने रची थी।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Fri, 28 Jul 2023 03:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी: महिला व उसके दो बेटों की हत्या के दोषी गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के खुरर्मपुर निवासी गुलाब पाल और वाराणसी के चोलापुर कुरौली निवासी सुदामा गिरि को दोषी करार देते हुए अदालत ने उम्रकैद और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। 18 साल पहले हुई हत्याकांड की साजिश महिला के तथाकथित पति ने रची थी।
शवों को छुपाने के लिए स्टोर रूम के बक्से में रख दिया था। सुनवाई के दौरान साजिशकर्ता की मौत हो गई थी। अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी कैलाश नाथ ने पैरवी की अभियोजन के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के वरुणा विहार कालोनी सिकरौल निवासी प्रदीप कुमार ने 25 नवंबर 2005 को सूचना दी कि उसकी पड़ोसी मुन्नी देवी के मकान से बदबू आ रही है।
पुलिस ने मकान का दरवाजा खोलकर देखा तो तब एक बड़े बक्से पर मक्खियां भिन-भिना रही थीं। बक्सा खोला गया तो मुन्नी देवी व उसके दो बेटों पंकज उर्फ गुड्डू व संजय का सड़ा गला शव कंबल से ढका पाया गया था। पोस्टमार्टम में गलादबाकर मारने की बात सामने आई थी। विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि वरुणा विहार कालोनी में कालीचरन पाल और उसकी तथाकथित पत्नी मुन्नी के नाम मकान था। मुन्नी देवी उस मकान को बेचकर सोनभद्र में रहना चाहती थी।
कालीचरन अपने पुत्र के कहने पर उसको बेचकर परिवार के साथ शादी वगैरह व अन्य मद में खर्च करना चाहता था। ऐसे में कालीचरन ने मुन्नी देवी को रास्ते से हटाने के लिए अपने दो पुत्रों गुलाब पाल व एक किशोर बेटे के साथ उसकी हत्या की साजिश रची।50 हजार रुपये की लालच देकर सुदामा गिरि को साजिश में शामिल कर लिया। सभी 19 नवंबर 2005 की रात गोरखपुर से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। पूर्व नियोजित साजिश के तहत वरुणा विहार कालोनी स्थित मकान पर पहुंचकर मुन्नी देवी व उसके बेटों पंकज व संजय गिरि की हत्या कर दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।