काशी के कण-कण में महादेव, ढांचे की क्या जरूरत : वाराणसी में बोलीं अभिनेत्री कंगना रनोट
ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण में मिले शिवलिंग को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि महादेव को किसी ढांचे की जरूरत नहीं। जिस प्रकार मथुरा में श्रीकृष्ण अयोध्या में श्रीराम वहां के कण-कण में बसते हैं वैसे की काशी में महादेव कण-कण में बसते हैं।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Wed, 18 May 2022 10:13 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण में मिले शिवलिंग को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि महादेव को किसी ढांचे की जरूरत नहीं। जिस प्रकार मथुरा में श्रीकृष्ण, अयोध्या में श्रीराम वहां के कण-कण में बसते हैं वैसे की काशी में महादेव कण-कण में बसते हैं। उन्हें किसी ढांचे की क्या जरूरत। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाबा दरबार का कायाकल्प हो गया है। विश्वनाथ धाम अद्भुत बना है।
फिल्म धाकड़ की रिलीज से पहले प्रमोशन के लिए बनारस आई अभिनेत्री कंगना रनौत, दिव्या दत्ता और अभिनेता अर्जुन रामपाल बुधवार दोपहर काशी आए। बाबा का दर्शन-पूजन किया, गंगा पूजन किया और आरती में शामिल हुए। कंगना ने कहा कि मणिकर्णिका फिल्म के बाद एक बार फिर काशी आना हुआ है। एक्शन से भरपूर नई फिल्म धाकड़ में नायिका का एक प्रकार से पुनर्जन्म हुआ है। इसे देखते हुए पूरी टीम के साथ काशी में प्रमोशन के लिए आई हूं।
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि काशी आकर बाबा का दर्शन कर आनंदित हूं। बाबा दरबार में प्रसाद स्वरूप माला भेंट की गई है जिसमें दिव्य लाकेट लगा है जो अब हमेशा मेरे गले में रहेगा। अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा कि फिल्म की सफलता के लिए बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ व मां गंगा से आशीर्वाद लिया।
फिल्म निर्देशक रजनीश घई ने कहा कि मैं एक ऐसा गाना चाहता था जिसमें गर्मजोशी वाला पहलू हो। मैं विज्ञापन जगत के अपने दोस्त संगीतकार ध्रुव घनेकर के पास पहुंचा, जिन्होंने पहले भी कई गीतों की रचना की है। यह गीत प्रेरक है और ऐसी भावना पैदा करता है कि कैसे सभी बाधाओं से लड़ते हुए लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। निर्माता दीपक मुकुट ने कहा कि तू है धाकड़... गाना प्रेरणादायक है।
नहीं थी अनुमति, पुलिस ने रोकासोहम राकस्टार एंटरटेनमेंट की ओर से फिल्म का थीम सांग तू है धाकड़... की रिलीज के लिए दशाश्वमेध घाट पर मंच बनाया गया था। प्रशासन से अनुमति न होने का हवाला देते हुए पुलिस ने कार्यक्रम रोक दिया। इसके बाद कंगना रनौत को बजड़े पर प्रेसवार्ता कर एलईडी स्क्रीन पर गीत लांच करना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।