MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से काशी-अयोध्या तक चलेंगी ट्राई एंगल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से काशी-अयोध्या तक ट्राई एंगल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का सीधा जुड़ाव अयोध्या और वाराणसी से होगा। रेलवे बोर्ड सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) रविंदर गोयल ने बताया कि महाकुंभ में 7.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है और रेलवे इसी दिशा में तैयारी कर रहा है।
संवाद सहयोगी, जागरण, वाराणसी। महाकुंभ 2025 में मेला क्षेत्र से ट्राई एंगल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मेमू व अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनों को चलाने की योजना है। इनका सीधा जुड़ाव अयोध्या और वाराणसी से होगा।
पुनर्स्थापित श्रीराम मंदिर एवं विश्वनाथ धाम के कारण काशी-अयोध्या में पलट प्रवाह से सर्वाधिक दबाव रहेगा। कैंट स्टेशन पर शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब रेलवे बोर्ड सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) रविंदर गोयल ने कहा कि रेलवे इसी दिशा में तैयारी कर रहा है।
निदेशक कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि महाकुंभ में 7.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। प्रयागराज मेला क्षेत्र में रेलवे स्टेशन विकसित किया जा रहा है। प्रयागराज संगम और झूंसी से वाराणसी के लिए सीधी सेवा मिलेगी। स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया बनाई जा रही है जहां यात्री विश्राम समेत हर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।
बनारस से प्रयागराज तक मिलेगी ट्रेनों को रफ्तार:
बनारस स्टेशन से झूंसी तक दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। महज पांच किमी के दायरे में पेैचिंग का कार्य शेष है जिसे 15 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। महाकुंभ में इसका बड़ा लाभ मिलेगा। इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का भी विकल्प होगा।इसे भी पढ़ें-Jhansi Hospital fire: 10 नवजात की मौत, 37 को बचाया गया; सुबह-सुबह पहुंचे डिप्टी CM। अब तक क्या-क्या हुआ? Latest Update
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।