Move to Jagran APP

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth : वाराणसी सहित छह जनपदों में बने 40 केंद्र, सूची वेबसाइट पर अपलोड

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 सितंबर से होंगी। परीक्षाओं के लिए वाराणसी सहित छह जनपदों में 40 केंद्र बनाए गए है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 11 Sep 2020 09:37 AM (IST)
Hero Image
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth : वाराणसी सहित छह जनपदों में बने 40 केंद्र, सूची वेबसाइट पर अपलोड

वाराणसी, जेएनएन। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 सितंबर से होंगी। परीक्षाओं के लिए वाराणसी सहित छह जनपदों में 40 केंद्र बनाए गए है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रस्तावित केेंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिनों का मौका दिया गया है। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि संबद्ध कालेज ई-मेल के माध्यम से भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि एमए, एमएससी, एमकाम, एलएलबी, एसएसडब्ल्यू, पत्रकारिता एंव जनसंचार, एमएफए, एमम्यूज, एमलिब, बीलिब-आइएससी, एमसीए, पीजीडीसीए अंतिम सेमेस्टर तथा बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड चतुर्थ सेमेस्टर, एलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएससी (हैंडलूम) छठे सेमेस्टर व पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगा द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 30 सितंबर तक चलेंगी। वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में करीब 22360 परीक्षार्थी सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं स्नातक अंतिम खंड की अवशेष परीक्षाएं दो सितंबर से चल रही है। स्नातक व स्नातकोत्तर की विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ सितंबर को ही बीत गई। अब प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार की जा रही है जिन पाठ्यक्रमों में दोगुने से कम आवेदन आए हैं। उन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाएं नहीं कराई जाएगी। मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा। प्रवेश परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल इसी माह में जारी किया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित संख्या 

15 वाराणसी

10 मीरजापुर

07 चंदौली

05 सोनभद्र

02 भदोही

01 बलिया

उत्तर कुंजी जारी, आपत्तियां 11 सितंबर तक ही दर्ज होंगी

बीएचयू ने 24 से 31 अगस्त तक हुए पहले चरण की प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। छात्र अपने दिए गए उत्तरों की जांच कर अपने अंक का आकलन अब कर पाएंगे। इसके साथ ही कुंजी के किसी उत्तर से छात्र संतुष्ट नहीं है, तो अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। इसकेलिए बीएचयू ने छात्रों को नौ से 11 सितंबर के बीच अपनी आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से सौ रुपये की प्रोसेसिंग शुल्क के साथ सबमिट करनी होगी। बीएचयू एग्जाम पोर्टल पर मौजूद नियमों के अलावा और कोई प्रक्रिया आपत्ति दर्ज कराने की मान्य नहीं होगी । प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग से किया जा सकेगा। यदि अभ्यर्थी की चुनौती को सही पाया गया तो यह शुल्क वापस, नहीं तो लैप्स हो जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।