Move to Jagran APP

Varanasi Event of the Day : वाराणसी शहर की 11 नवंबर 2022, शुक्रवार की प्रमुख गतिविधियां

Event of the Day Varanasi 11 नवंबर 2022 शुक्रवार को प्राचीन धर्म नगरी वाराणसी शहर के वह आयोजन जिनसे आम जनता का सर्वाधिक जुड़ाव रहेगा उनकी जानकारी के लिए इस खबर पर एक क्लिक कर आप जान सकते हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 08:31 AM (IST)
Hero Image
एक क्लिक में पढ़ें शहर के प्रमुख आयोजनों के बारे में।
वाराणसी, इंटरनेट डेस्‍क। Major Activities of Varanasi City on 11th November 2022 : वाराणसी शहर में होने वाले आयोजनों को एक ही क्लिक के जरिए आप पढ़ सकते हैं। एक ही खबर में 11 नवंबर 2022, शनिवार को वाराणसी शहर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम और आयोजन कुछ इस प्रकार हैं -

अदालत में सुनवाई : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में शुक्रवार को दो अहम मामलों की सुनवाई हो रही है। इसमें श्रृंगार गौरी की पूजा के अधिकार सहित ज्ञानवापी परिसर में उर्स के आयोजन की मांग पर सुनवाई अदालत करेगी।

पीएमओ टीम का आगमन : बनारस में विकास परियोजनाओं की वस्तु स्थिति देखने आ रही पीएमओ की टीम।

जलमार्ग प्राधिकरण का अनुबंध : कम्युनिटी जेटी इनागरेशन-फाउंडेशन स्टोन अनावरण, प्रदेश सरकार व जलमार्ग प्राधिकरण के बीच अनुबंध और इलेक्ट्रो कैटामरैन्स (वाटर क्राफ्ट) को लेकर कोचिन शिपियार्ड से एमओयू संत रविदास घाट पर सुबह 11 बजे।

वाटर वे समिट : पीएम गति शक्ति मल्टी माडल वाटर वेज समिट दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ालालपुर में दोपहर दो बजे से।

पीयूष गोयल का आगमन : केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल की बीएचयू के अटल इन्क्यूवेशन सेंटर में स्टार्ट अप्स के साथ बातचीत सुबह 11 बजे।

उद्यमियों से बातचीत : मंत्री पीयूष गोयल की दीनदयाल हस्तकला संकुल (व्यापार केंद्र व संग्रहालय)में वस्त्र उद्यमियों से बातचीत 3.30 बजे।

मुख्‍यमंत्री का आगमन : मुख्यमंत्री योगी पीएम के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में करेंगे उद्घाटन सुबह 10.30 बजे।

श्रद्धांजलि सभा में योगी : सीएम योगी काशी विश्वनाथ धाम के त्र्यंबकेश्वर भवन में षष्ठ पीठाधीश्वर सतु आबाबा यमुनाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा में दोपहर 12.45 बजे।

ग्राम सम्‍मेलन का उद्घाटन : सीएम योगी बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में अंतरराष्ट्रीय आदर्श ग्राम सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन शाम पांच बजे।

काशी में डिप्‍टी सीएम : डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम परखेंगे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शाम पांच बजे।

भैरव उत्‍सव : भैरव उत्सव दिन में नरिया के रामनाथ सभागार में।

ज्‍योतिष सम्‍मेलन : बीएचयू में दिन में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन।

अंतरराष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी : पार्श्वनाथ विद्यापीठ करौंदी में राष्ट्रवाद पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी।

स्‍थापना दिवस : यूनियन बैंक आफ इंडिया का स्थापना दिवस ओम विलास बनारस (चांदमारी में नागा बाबा आश्रम के पास) शाम 6.30 बजे।

इंजीनियर्स का अधिवेशन : डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का अधिवेशन नदेसर स्थित संघ भवन में।

बैडमिंटन प्रतियोगिता : दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की ओर से जिला महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता सिगरा स्टेडियम में दोपहर 12 बजे।

फाइनल मैच : डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन की ओर से खेलो इंडिया के तहत फाइनल मैच सिगरा स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से।

शौर्य कथा : यूपी कालेज में दिन में शौर्य कथा का आयोजन।

भागवत कथा : चौबेपुर में कोरोना मृतकों की आत्मा शांति के लिए महमंडलेश्वर आशुतोषानंद की श्रीमद् भागवत कथा।

भागवत कथा : तिलमापुर की रंगीलदास कुटिया पर श्रीमद् भागवत कथा।

कथा का आयोजन : सेवापुरी में गायत्री परिवार की ओर से दिन में कथा का आयोजन।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।