Varanasi Event of the Day : वाराणसी शहर की 12 नवंबर 2022, शनिवार की प्रमुख गतिविधियां
Event of the Day Varanasi 12 नवंबर 2022 शनिवार को प्राचीन धर्म नगरी वाराणसी शहर के वह आयोजन जिनसे आम जनता का सर्वाधिक जुड़ाव रहेगा उनकी जानकारी के लिए इस खबर पर एक क्लिक कर आप जान सकते हैं।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 08:23 AM (IST)
वाराणसी, इंटरनेट डेस्क। Major Activities of Varanasi City on 12th November 2022 : वाराणसी शहर में होने वाले आयोजनों को एक ही क्लिक के जरिए आप पढ़ सकते हैं। एक ही खबर में 12 नवंबर 2022, शनिवार को वाराणसी शहर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम और आयोजन कुछ इस प्रकार हैं -
जल परिवहन की संभावनाओं पर चर्चा : पीएम गति शक्ति मल्टीमाडल जल परिवहन सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को पांच सत्र होंगे। इसमें जल परिवहन के क्षेत्र में मल्टीमाडल को प्रभावी बनाने को देशभर से आए विद्वान चर्चा करेंगे। पहले सत्र में सुबह 10 बजे जलयान के संचालन के लिए नदियों का जलस्तर बनाए रखने पर विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। दूसरे सत्र में जल परिवहन के बुनियादी विकास और पर्यटन की संभावनाओं, तीसरे सत्र में बांग्लादेश तक संभावनाओं की तलाश, चौथे सत्र में पैनल चर्चा और पांचवें सत्र में बिहार, झारखंड, बंगाल की संभावनाओं, रोडमैप पर चर्चा होगी।
काशी पहुंची पीएमओ की टीम : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गतिमान 90 से अधिक परियोजनाओं की जमीनी स्थिति का हाल जानने के लिए पीएमओ की सात सदस्यीय टीम शुक्रवार को काशी पहुंची। पेट्रोलियम गैस, सड़क परिवहन, शहरी मामले, जल परिवहन, ऊर्जा व स्पोर्ट्स से जुड़ी सचिव स्तर की टीम शनिवार को सबसे पहले सिगरा स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्यों को देखेगी। गेल व बायो सीएनजी प्लांट, आइपीडीएस (एकीकृत विद्युत विकास योजना) के कार्यों को देखेगी। इसके बाद एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की परियोजनाओं को देखने के साथ ही विभागीय अफसरों के साथ बैठक करेंगे। जिले स्तर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की पड़ताल करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
शिखर सम्मेलन : गति शक्ति मल्टी माडल जल शिखर सम्मेलन दीनदयाल संकुल बड़ालालपुर में सुबह 10 बजे।उलूक महोत्सव : उलूक महोत्सव मारवाड़ी युवक संघ लक्सा में शाम सात बजे।
हवन उत्सव : श्रीमेहंदीपुर महाराज के वार्षिक हवन उत्सव पर बौलिया लहरतारा से कलश यात्रा सुबह नौ बजे। विधिक साक्षरता सेमिनार : भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा का विधिक साक्षरता पर सेमिनार बसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा में दोपहर 2.30 बजे।
वार्षिक शृंगार : हनुमानजी एवं शीतला माता का वार्षिक शृंगार में काशी महोत्सव सलारपुर रसूलगढ़ में शाम चार बजे।बाल नाट्य महोत्सव : नागरी नाटक मंडली न्यास का तीन दिवसीय बाल नाट्य महोत्सव मुरारी लाल प्रेक्षागृह में शाम छह बजे। एग्जिबिशन का शुभारंभ : तेजस्विनी फाउंडेशन की ओर से फैशन शो व लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का शुभारंभ (रीता बहुगुणा जोशी व जया प्रदा) शुभम लॉन महमूरगंज में सुबह 10:00 बजे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।