Varanasi News: सिगरेट देने से मना करना दुकानदार को पड़ा भारी, गुस्से में बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश के चौबेपुर में एक दुकानदार को सिगरेट देने से मना करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने रात में दुकान खोलकर सिगरेट मांगी लेकिन दुकानदार ने मच्छरदानी में लेटे-लेटे सिगरेट देने से मना कर दिया। इस पर बदमाशों ने गोली चला दी जिससे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र,जागरण, चौबेपुर। आधी रात में दुकान खोलकर सिगरेट देने से मना करने से गुस्साए बाइक सवार बदमाश ने बिरनाथीपुर (बहादुरपुर) गांव निवासी 55 वर्षीय शारदा यादव को गोली मार दी। गले में दाईं ओर बुलेट लगने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश पलकहा गांव की ओर भाग निकले। जेसीपी डा. के एजिलरसन, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी पहुंचे थे। चौबेपुर पुलिस की मौजूदगी में देर शाम चंद्रावती (रामपुर) घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मच्छरदानी में लेटे 35 सेकंड हुई बात फिर चल गई गोली
शारदा यादव घर के सामने गुमटी में गुटखा, सिगरेट बेचते थे। गुरुवार रात में बदमाश सफेद रंग की अपाचे से पहुंचे तो शारदा को आवाज लगाई। दरवाजे पर तख्त पर मच्छरदानी में सो रहे शारदा ने जवाब दिया तो बदमाश सिगरेट मांगे।इसे भी पढ़ें-गोंडा रेल हादसे से पहले लाइन में तकनीकी गड़बड़ी बताने वाला कीमैन बर्खास्त, रेल आवास वापस करने का निर्देश
मच्छरदानी में लेटे शारदा ने सिगरेट देने से इंकार कर दिया, जिससे गुस्साए एक बदमाश ने गोली चला दी। मृतक की पत्नी ऊषा देवी सोच रही थी कि शायद बाइक सवार चले जाएंगे। वह समझाने की सोच पाती कि बमुश्किल 35 सेकंड की बात के बाद चली गोली ने सबकुछ छीन ली।
पत्नी ऊषा ने बताया कि 20 वर्षीय पुत्र कन्हैया गाजीपुर में अपने मामा बबलू के घर रहकर पढ़ाई करता है। पीएम आवास योजना में बने मकान में परिवार रहता है। मां ऊषा, पुत्र कन्हैया और बेटी ऊषा (विवाहित) बिलख उठीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।