Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

योगी सरकार 2.0 : पूर्वांचल से कई चेहरे योगी सरकार में बने मंत्री, देखिए मंत्रियों की पूरी लिस्‍ट

वाराणसी से अनिल राजभर मऊ से अरविंद शर्मा मीरजापुर से आशीष पटेल मीरजापुर से स्‍वतंत्र देव सिंह वाराणसी के रविंद्र जायसवाल वाराणसी के डा. दयाशंकर मिश्रा दयालु जौनपुर के गिरीश चंद्र यादव बलिया के दयाशंकर सिंह सोनभद्र के संजीव गौड़ बलिया से दानिश आजाद अंसारी योगी सरकार में मंत्री बने।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 09:03 PM (IST)
Hero Image
पूर्वांचल से दस चेहरों को योगी सरकार में इस बार जगह दी गई है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक को उपमुख्‍यमंत्री बनाया है। वहीं 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और बीस राज्‍यमंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया है। जबकि पूर्वांचल का ध्‍यान रखते हुए योगी सरकार में दस मंत्री पूर्वांचल से शामिल किए गए हैं। 

पूर्वांचल से कुल नौ चेहरे योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैंं। अगर मीरजापुर के मूल निवासी और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष रहे स्‍वतंत्र देव सिंह को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा दहाई में पहुंच गया है। वहीं पूर्वांचल से एकमात्र जीते मंत्री व वाराणसी शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी को इस बार जीतने के बाद भी मंत्री पद नहीं दिया गया है।  

पूर्वांचल में वाराणसी से अनिल राजभर और मऊ जिले से अरविंद शर्मा, मीरजापुर से आशीष पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जबकि मीरजापुर के ही मूल निवासी रहे स्‍वतंत्र देव सिंह भी कैबिनेट में शामिल हैं। वहीं राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) के तौर पर वाराणसी के रविंद्र जायसवाल और डा. दयाशंकर मिश्रा 'दयालु', जौनपुर के गिरीश चंद्र यादव और बलिया के दयाशंकर सिंह शामिल हैं। वहीं राज्‍यमंत्री के तौर पर सोनभद्र के संजीव गोंड और बलिया से दानिश आजाद अंसारी को शामिल किया गया है। 

यह भी पढ़ें बलिया के दयाशंकर सिंह और दानिश आजाद अंसारी को कैबिनेट में मौका, 1952 से अब तक 18 विधायक बने हैं मंत्री

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री- सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयबीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल (अपना दल), डॉ संजय निषाद (निषाद पार्टी)

प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रविन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जयंत प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, डॉ दयाशंकर मिश्रा 'दयालु'।

प्रदेश के राज्य मंत्री- मयंकेश्वर शरण सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गोड़, बलदेव सिंह औलख, अजित पाल सिंह, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, कृष्ण पाल मलिक, सुरेश राही, अनूप प्रधान बाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, सोमेंद्र तोमर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, राकेश राठौर, दानिस आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम।

यह भी पढ़ेंYogi 2.0 Cabinet : पीएम नरेन्‍द्र मोदी की काशी से तीन मंत्री, अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्रा पर विकास का दारोमदार

यह भी पढ़ें Yogi Adityanath Oath Ceremony : योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी बनारसी गमछा ओढ़े पहुंचे आयोजन में

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें