फोरम : रायशुमारी व जनभागीदारी से संवरेगा अपना बनारस
वाराणसी में मंगलवार को नदेसर स्थित होटल गेटवे में फोरम का आयोजन हुआ, इसमें केंद्रीय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रहीं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी : बनारस तो अपनी चाल चलता है, यहां के रहनवारों के चाहने पर सूरज निकलता और दिन ढलता है। अब तक इस नगर के अल्हड़पन की बानगी के तौर पर अडिय़ों की बैठकबाजी में 'फेंकी' जाने वाली इस कहावत को मंगलवार की शाम बनारस वालों ने अपने शहर के समग्र विकास की खातिर दूसरे अर्थ दिए। छोटे-मोटे मसले के लिए भी सिर्फ सरकार की ओर ताक-झांक की रवायत बदलने के संकल्पों के साथ इसमें स्वसरोकार, दायित्व व जिम्मेदारी के भाव जोड़ लिए।
मुख्य अतिथि केंद्रीय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने साफ शब्दों ने दैनिक जागरण के महाअभियान के स्लोगन को सिर माथे लगाया। कहा जनता ही जनार्दन है, यदि वह सरकार बना और गिरा सकती है तो अपने नगर की साज-संवार भी खुद कर सकती है। ऐसे में इसकी जिम्मेदारी खुद अपने कंधों पर लेनी होगी। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने पीएम के संकल्पों का हवाला दिया। कहा सरकार कई योजनाओं के साथ शहर की तस्वीर बदलने की ओर बढ़ रही है लेकिन इसे पूर्णता तभी मिल सकेगी जब जन जन की सहभागिता मिलेगी।आज वाराणसी में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित "माई सिटी- माई प्राइड" कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए https://t.co/Q1WkeADwzp #MyCityMyPride @Dainik_Jagaran
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) September 18, 2018
होटल गेट वे में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम #MyCityMyPride में जवाब देते हुए। pic.twitter.com/0ITpGrN81q
— डा. नीलकंठ तिवारी (@NeelkanthAd) September 18, 2018