दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की तबीयत बिगड़ी
दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडीकल इमर्जेंसी लेंडिंग कराई गई। विमान में सवार यात्री डीडी मेहरा और उनके साथ यात्रा कर रहे 2 अन्य यात्रियों को विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया।
By naushad khanEdited By: Saurabh ChakravartyUpdated: Fri, 11 Nov 2022 10:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी। शुक्रवार को शाम दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडीकल इमर्जेंसी लेंडिंग कराई गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुक्रवार को शाम विस्तारा एयरलाइन्स का विमान यूके 781 अपने निर्धारित समय शाम के 05:50 बजे से 45 मिनट की देरी से शाम 6:35 बजे 156 यात्रियो को लेकर भूवनेश्वर के लिए उड़ान भरी।
विमान में सवार डीडी मेहरा 63 वर्ष नामक यात्री ने अचानक सीने में दर्द होने की शिकायत विमान के क्रू मेंबर से की जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने पायलट को बताया यात्री की तबीयत अधिक बिगड़ने पर पायलट ने वाराणसी एटीसी से मेडीकल इमर्जेंसी लेंडिंग की इजाजत मांगी,जिसके बाद एटीसी ने विमान को उतरने की इजाजत दी साथ ही एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ को भी अलर्ट किया ।
विमान शाम 7.40बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर सकुशल लैंड हुई
विमान शाम 7.40बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर सकुशल लैंड हुई। विमान में सवार यात्री डीडी मेहरा और उनके साथ यात्रा कर रहे 2 अन्य यात्रियों को विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया तथा अन्य यात्रियों को लेकर विमान 9 बजे पुनः भूवनेश्वर के लिए उड़ान भरी। बीमार यात्री की एयरपोर्ट स्थित मेडीकल इमर्जेंसी रूम में प्रथम उपचार के बाद परिजन एंबुलेंस से पापुलर हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गए।इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया की शुक्रवार को भुवनेश्वर से दिल्ली जा रहे विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडीकल इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। बीमार यात्री की एयरपोर्ट पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर एम्बुलेंस से शहर के पापुलर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।और विमान रात्रि नौ बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।