Move to Jagran APP

नवरात्र पर करहा पूजन में हीरा भगत ने खौलते खीर से किया स्‍नान, हाथ से तली पूड़ी

वाराणसी में पूर्व की परंपराओं के निर्वहन के क्रम में मंगलवार को रोहनिया में धार्मिक अनुष्‍ठानों का आयोजन कियस गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Tue, 09 Apr 2019 05:51 PM (IST)
नवरात्र पर करहा पूजन में हीरा भगत ने खौलते खीर से किया स्‍नान, हाथ से तली पूड़ी
नवरात्र पर करहा पूजन में हीरा भगत ने खौलते खीर से किया स्‍नान, हाथ से तली पूड़ी

वाराणसी, जेएनएन। पूर्व की परंपराओं के निर्वहन के क्रम में मंगलवार को रोहनिया में धार्मिक अनुष्‍ठानों का आयोजन कियस गया। वहीं आस्‍थावानों के लिए नवरात्रि में विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया। नवरात्र के अवसर पर मोहनसराय स्थित दुर्गा मंदिर पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे करहा पूजा का आयोजन किया गया।इस दौरान हीरा भगत ने खौलते हुए खीर से स्‍नान किया और खौलते घी की कड़ाही से अपने नंगे हाथों द्वारा पूडी छान कर आए हुए दर्शनार्थियों को प्रसाद के रूप में बांटा।

नवरात्रि में इस विशिष्‍ट अनुष्‍ठान को देख कर आए हुए श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए। मान्‍यताओं के क्रम में महिलाओं द्वारा देवी गीत और पचरा गीत भी गाया गया। इसके उपरांत भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिनाथ यादव, मुंशी यादव, बहादुर यादव, रामधनी यादव, तूफानी यादव, राजू यादव, छोटे बाबा, मुन्ना लाल यादव, श्रीनाथ पटेल, गोपाल यादव, बबलू यादव, सोनू यादव, दिलीप यादव, अरविंद यादव इत्यादि माैजूद रहे।