मीरजापुर के जंगलों में लगी आग पर पाया काबू, कई टीमें आग बुझाने में दिन-रात जुटीं
ड्रमंडगंज वन रेंज के लहुरियादह बबुरा रघुनाथ सिंह मड़वा धनावल सोनगढा बंजारी जंगल में लगी आग पर काफी हद तक एनडीआरएफ की टीम और वन विभाग की टीम ने काबू पा लिया है।एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार की रात्रि में लहुरियादह पहाडियों पर काबू पा लिया है।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 04 Apr 2021 10:12 AM (IST)
मीरजापुर, जेएनएन। ड्रमंडगंज वन रेंज के लहुरियादह, बबुरा रघुनाथ सिंह, मड़वा धनावल, सोनगढा, बंजारी जंगल में लगी आग पर काफी हद तक एनडीआरएफ की टीम और वन विभाग की टीम ने काबू पा लिया है।एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार की रात्रि में लहुरियादह पहाडियों पर काबू पा लिया है। एनडीआरएफ की टीम ने दो दिन ड्रमंडगंज रेंज के पहाडियों पर पंहुचकर आग पर काबू पाया है। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि आग पर हद तक काबू पा लिया था।
ड्रमंडगंज रेंज में लगी आग से पांच दिनों तक जंगल जलता रहा और वन विभाग की टीम वनक्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे लेकिन आग जंगलों के पहाडियों पर होने से टीम आग पर काबू पाने में असफल हो गई। इसके बाद डीएफओ संजीव कुमार व एसडीएम अमित शुक्ला ने आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहाडियों पर पंहुच नही पा रही थी जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग पर काबू पाने में असफल हो गई।
डीएफओ ने लालगंज, पटेहरा, मडिहान,सीटी, सुकृत सहित आठ रेंज के कर्मचारियों के साथ एनडीआरएफ की टीम को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया। एनडीआरएफ की टीम वन विभाग की टीम के साथ जंगल के दुर्गम पहाडियों पर पंहुचक अथक प्रयास करने के बाद हद तक आग पर काबू पाया। जंगल में इतनी भीषण आग से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है इतना ही नहीं जंगली जानवरों के साथ जीव जंतु भी आग में जलकर समाप्त हो गए। वनक्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जंगलों में लगी आग पर एनडीआरएफ एंव वन विभाग की टीम ने हद तक काबू पा लिया है। फिर भी पूरी तरह से आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम जंगलों में कांबिग कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।