Move to Jagran APP

औरंगजेब द्वारा तोड़े जाने से पहले ऐसा दिखता था ज्ञानवापी स्थित आदि विश्वेश्वर मंदिर, इस आधार पर तैयार हुआ मॉडल

Adi Vishweshwar Temple- दिखेगा कैसा था औरंगजेब द्वारा तुड़वाने के पहले मंदिर - ज्ञानवापी से संबंधित मुकदमों से जुड़े लोगों ने दिया आकार - वृहद कार्यक्रम के साथ माडल को लगाया जाएगा सबके सामने- 25 पैनल पर नजर आएंगे ज्ञानवापी परिसर में मिले साक्ष्य।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Fri, 19 May 2023 09:29 AM (IST)
Hero Image
औरंगजेब द्वारा तोड़े जाने से पहले ऐसा दिखता था ज्ञानवापी स्थित आदि विश्वेश्वर मंदिर
जागरण संवाददाता, वाराणसी : धार्मिक ग्रंथों में उल्लिखित ज्ञानवापी स्थित भगवान आदि विश्वेश्वर के मंदिर का भव्य माडल तैयार किया गया है। ज्ञानवापी मुकदमों से जुड़े लोगों ने लकड़ी के इस माडल को तैयार कराया है। उनका कहना है इसे पूरे देश में प्रदर्शित किया जाएगा और लोगों को बताया जाएगा कि औरंगजेब के फरमान पर तोड़े जाने से पहले मंदिर कितना भव्य था।

ज्ञानवापी मुकदमे से जुड़े डा. रामप्रसाद सिंह का कहना है कि वर्ष 1669 से पूर्व ज्ञानवापी में भव्य मंदिर मौजूद था। इसका उल्लेख तमाम धार्मिक और ऐतिहासिक पुस्तकों में भी मिलता है। बनारस के इतिहास को बताने वाले इतिहासकार एएस अल्टेकर व जेम्स प्रिंसेप ने आदि विश्वेश्वर मंदिर के बारे में जानकारी दी है। प्रिंसेप ने तो उसका नक्शा भी तैयार किया था। तमाम पुस्तकों के अध्ययन और नक्शों के आधार पर मंदिर का माडल तैयार कराया गया।

इसे पांडेयपुर में रहने वाले अमर अग्रवाल ने दस महीनों में तैयार किया है। ज्ञानवापी में भगवान आदि विश्वेश्वर का मंदिर 128 फीट ऊंचा और 136 फीट चौड़ा था। तीन मंजिला इमारत में आठ फीट ऊंचा शिखर था। मंदिर में आठ मंडप भी थे। पश्चिम दिशा में स्थित श्रृंगार मंडप पर प्रवेश द्वार था। उत्तर दिशा में नंदी स्थापित थे और दक्षिण दिशा में स्थित कुंड में मंदिर का जल गिरता था।

माडल में इनको ठीक वैसा ही दिखाया गया है। माडल बनाने के दौरान एक फीट को एक सेंटीमीटर माना गया है। इसके साथ ही सात गुणे तीन फीट के 25 पैनल तैयार कराए गए हैं। इन पर पांच गुणे तीन फुट के वह चित्र लगाए जाएंगे जो ज्ञानवापी में एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही के दौरान नजर आए थे।

अदालत में लंबित श्रृंगार गौरी मामले के पैरोकर सोहनलाल आर्य का कहना कि इतिहास की कई पुस्तकों में जानकारी मिलती है कि औरंगजेब ने चुनार से तोप मंगवाकर मंदिर के पश्चिमी दीवार को उड़वा दिया था। मंदिर के गर्भगृह में जाने वाले मार्ग को बड़े-बड़े पत्थरों से ढक दिया गया था। पश्चिमी द्वार के मार्ग पर बड़े पत्थर एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही के दौरान दिखे थे।

ज्ञानवापी मामले में मंदिर पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन का कहना है कि माडल के बनाने के लिए काफी अध्ययन किया गया, साथ ही नक्शे आदि के आधार पर विचार किया गया है कि मंदिर कैसे नजर आता होगा। माडल का कुछ काम अभी बाकी है। इसके पूरा होने के बाद एक वृहद कार्यक्रम के तहत इसे लोगों के सामने लाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।