Move to Jagran APP

Modi in Varanasi : पीएम मोदी का हर-हर महादेव के उद्घोष से स्वागत, 28 किमी के रूट पर उमड़ा रेला

महाशिवरात्रि की दूसरी रात बाबा की सात मिनट की पूजा में पीएम ने काशीपुराधिपति को पुष्प बिल्व पत्र अर्पण कर फूलों का मुकुट भी धारण कराया। आरती उतारी और परिक्रमा भी की। पीएम मोदी ने हाथ जोड़ कर अपनी काशी के वासियों का आभार जताया। विश्वनाथ धाम पहुंचे काशीपुराधिपति का विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर सर्व मंगल व विजयश्री का आशीर्वाद लिया।

By pramod kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 09 Mar 2024 10:52 PM (IST)
Hero Image
Modi in Varanasi : पीएम मोदी का हर-हर महादेव के उद्घोष से स्वागत
जागरण संवाददाता, वाराणसी : लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार उम्मीदवारी घोषित होने के बाद पहली बार काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत का उत्साह शनिवार रात सड़कों पर छलका।

बाबतपुर से विश्वनाथ धाम होते बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) तक के 28 किलोमीटर के रूट पर काशीवासियों ने अपने सांसद पर गुलाब के फूल की पंखुड़ियां बरसाईं। ढोल-तासे की थाप पर झूमे-थिरके। पखवारे भर में दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र आए प्रधानमंत्री का जयश्रीराम और हर हर महादेव के उद्घोष के बीच मोदी-मोदी के स्वर बुलंद कर स्वागत किया।

पीएम मोदी ने हाथ जोड़ कर अपनी काशी के वासियों का आभार जताया। विश्वनाथ धाम पहुंचे, काशीपुराधिपति का विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर सर्व मंगल व विजयश्री का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री शाम साढ़े सात बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

एयरपोर्ट से निकलने के साथ घंटों से इंतजार में सड़कों के किनारे डटे कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर दी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक पीएम के स्वागत के उद्घोष में काशीवासियों व कार्यकर्ताओं का जोश छलकता रहा। ढोल-तासे की थाप के बीच फरुहाई व धोबिया नृत्यों में लोक रंग भी छलकता रहा।

विश्वनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी नंगे पांव

सर्व मंगल की कामना से बाबा का अभिषेक विश्वनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी नंगे पांव, हाथ जोड़े और ध्यान मुद्रा में वाहन से उतरे। परिसर में प्रवेश किया और शिखर को प्रणाम कर गर्भगृह में बैठे और सर्व मंगल की कामना से बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। दूध-जल के साथ अनार, मुसब्बी, गन्ना, नारियल के जूस और चंदन-केसर के जल से बाबा का अभिषेक किया।

सात मिनट की पूजा

महाशिवरात्रि की दूसरी रात बाबा की सात मिनट की पूजा में पीएम ने काशीपुराधिपति को पुष्प, बिल्व पत्र अर्पण कर फूलों का मुकुट भी धारण कराया। आरती उतारी और परिक्रमा भी की। 

पीएम सड़क मार्ग से बरेका अतिथि गृह पहुंचे

इसे धारण किए पीएम बाहर गर्भगृह से बाहर निकले। मुख्यमंत्री ने पीएम को काशी के जीआइ क्राफ्ट मेटल रिपोजी के चार फीट लंबा त्रिशूल भेंट किया। भगवान शिव से जुड़े प्रतीक चिह्न नाग और डमरू से सजे नक्काशीदार त्रिशूल को पीएम ने श्रद्धा भाव से स्वीकार किया और विजयी मुद्रा में लहरा कर अपने विभोर भाव प्रदर्शित किए।

पीएम आज आजमगढ़ में दर्शन-पूजन के बाद पीएम सड़क मार्ग से बरेका अतिथि गृह पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकाप्टर से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। वहां मंदुरी में नवनिर्मित एयरपोर्ट से देश के 15 हवाईअड्डों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वाराणसी वापस आएंगे और यहां से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।