Move to Jagran APP

Monsoon in Varanasi: आज व कल भारी वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

महादेव के शहर काशी में मानसून ने दस्‍तक दे दी है। इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई वर्षा से गंगा के जलस्तर में छह सेंमी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं आने वाले दो दिनों में तेजी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

By Shailesh Asthana Edited By: Vivek Shukla Published: Thu, 27 Jun 2024 08:14 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 08:14 AM (IST)
तेज बारिश के बाद भी सुबह होते तेज धूप के बीच अस्सी मार्ग पर छाता लगाकर जाते बटुक। भैरव जायसवाल

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मंगलवार रात पहुंचे मानसून की झमाझम बरसात से शहर जलाजल हो उठा। 41 मिमी वर्षा होेने से खेतों में पानी लग गया। गंगा का जलस्तर लगभग छह सेमी बढ़ गया। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे और खेतों में धान की नर्सरी की रोपाई के लिए तैयारियां तेज हो गईं।

उधर, भारतीय मौसम विभाग ने फिर गुरुवार व शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जून को अलग-अलग स्थानों पर 64.5-115.5 मिमी भारी वर्षा से लेकर 115.5 मिमी से 204.4 मिमी तक बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित निरस्त रहेंगी 52 ट्रेनें, 35 ने बदला मार्ग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

मंगलवार देर रात तेज गरज-चमक के साथ पहुंचे मानसून ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम वर्षा की। पूरी रात बिजली की चमक और तड़क के बीच मानसूनी बौछारें लोगों को रोमांचित करती रहीं।

रुक-रुक कर वर्षा बुधवार की सुबह तक होती रही। इससे दिन का अधिकतम तापमान बीते 24 घंटे की अपेक्षा लगभग पांच डिग्री सेल्सियस कम होकर 36.3 पर आ गया।

न्यूनतम तापमान में भी लगभग तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई और यह 25.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शहरी क्षेत्रों में सात मिमी तो ग्रामीण क्षेत्रों में 41 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। इससे आर्द्रता बढ़कर 90 से 74 प्रतिशत के बीच रही।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में झमाझम बारिश से हुई दिन की शुरूआत, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

दिन में हालांकि अधिकतर समय तक धूप रही, फिर भी तापमान ज्यादा नहीं बढ़ सका। हां, हवा के बंद होने की स्थिति में भयंकर उमस का सामना लोगों को जरूर करना पड़ा, फिर भी अधिकांश समय हवा के साथ मौसम राहत भरा रहा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.