Move to Jagran APP

मुख्‍तार अंसारी के कुनबे को मऊ और गाजीपुर में मिली सीट, कई सीटों पर प्रभावित किया परिणाम

चुनाव परिणामों से मुख्‍तार के कुनबे में राहत है तो दूसरी ओर नई पीढ़ी ने अपनी जड़ों को भी जमीन मजबूती से पकड़ना शुरू कर दिया है। मुख्‍तार फैक्‍टर का असर पूर्वांचल की कई सीटों पर हुआ और इसका फायदा सपा के साथ ही सुभासपा को भी खूब हुआ है।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2022 11:58 AM (IST)
Hero Image
मुख्‍तार अंसारी परिवार के दो युवकों को मऊ सदर और गाजीपुर के मुहम्‍मदाबाद सीट पर जीत मिली है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। पूर्वांचल में इस बार की सियासत में बहुत कुछ बदलाव आ गया है। गैंगवार से लेकर माफ‍ियाराज और धनबल से लेकर बाहुबल तक का असर फीका होता जा रहा है। पूर्व के जरायम से जुड़ी सियासत की नई पौध अब सियासी मैदान में आ चुके हैं। इस लिहाज से मुख्‍तार अंसारी के कुनबे के लिए 2022 का चुनाव कई बदलावों का संकेत लेकर आया है। एक ओर मुख्‍तार के कुनबे में राहत है तो दूसरी ओर नई पीढ़ी ने अपनी जड़ों को भी जमीन पर जमाना शुरू कर दिया है। मुख्‍तार फैक्‍टर का असर कई सीटों पर हुआ और इसका फायदा सपा और सुभासपा को भी खूब मिला है। बांदा जेल से मुख्‍तार ने बैठकर रणनीति बनाई और मिलने वालों के जरिए रणनीति को जमीन पर उतारा और परिणाम रहा कि मुख्‍तार के परिवार को दो सीटें आसानी से मिल गईं। 

मुख्‍तार अंसारी से बांदा जेल में जाकर सुभासपा नेताओं की चुनाव पूर्व हुई मुलाकात ने पूर्वांचल की सियायत में व्‍यापक गुल खिलाए हैं। मुख्‍तार परिवार की संपत्तियों पर बुलडोजर और माफ‍िया जैसे शब्‍दों के सियासी चलन के बाद भी मुख्‍तार परिवार इस चुनाव में मजबूती से डटा रहा और परिणामों को पूर्वांचल में काफी हद तक प्रभावित भी किया है। समाजवादी पार्टी ने मुख्‍तार अंसारी के बड़े भाई सिगबतुल्‍लाह अंसारी के बेटे सुहेब अंसारी ने पारिवारिक प्रतिद्वंद्वी कृष्‍णानंद राय की पत्‍नी अलका राय को हराया है। जबकि मुख्‍तार के बेटे अब्‍बास अंसारी ने भाजपा के अशोक सिंह और बसपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भीम राजभर को हराया है। गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट से सपा के टिकट पर सुहेब अंसारी को 110683 तो भाजपा की अलका राय को 92028 मत मिले। इस प्रकार मुख्‍तार अंसारी के बेटे और भतीजे ने सपा-सुभासपा के सहयोग से आसानी से अपनी सीटें निकाल ली हैं।

बुलडोजर का असर नहीं : मुख्‍तार अंसारी के परिवार पर इस बार बुलडोजर चलने का कोई असर नहीं हुआ। अलबत्‍ता परिवार ने दो सीटें भी आसानी से निकाल ली हैं। वहीं दूसरी ओर पूर्वांचल में मुस्लिम वोटों में भी सपा सुभासपा ने मुख्‍तार कुनबे के जरिए खूब सेंधमारी की है। गौरतब है कि बसपा की ओर से गाजीपुर की जहूराबाद सीट से शादाब फातिमा जैसा बड़ा चेहरा होने के बाद भी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने जहूराबाद की सीट आसानी से ही नहीं बल्कि बड़े अंतर से निकाल ली। इस लिहाज से मुख्‍तार फैक्‍टर ने पूर्वांचल में काफी गहरे तक असर किया है और सीटों को प्रभावित किया है। वहीं मुख्‍तार अंसारी के कुनबे से जुड़े दो नई पीढ़ी के युवाओं ने सियासी जड़ों को मजबूत किया है।  

मुस्लिम बहुल जिलों में भी असर : पूर्वांचल में गाजीपुर, मऊ और आजमगढ़ जिले में सर्वाधिक मुस्लिम वोट हैं। गाजीपुर और आजमगढ़ में सभी 17 सीटें सपा-सुभासपा गठबंधन के हिस्‍से गई हैं। वहीं मऊ में एकमात्र मधुबन की सीट ही भाजपा निकाल पाने में सफल हो सकी है। सपा- सुभासपा के साथ मुख्‍तार अंसारी के परिवार के आने के बाद कई सीटों पर समीकरण बदले और इन सीटों पर सपा और सुभासपा उम्‍मीदवारों ने सीटें निकालीं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।