Move to Jagran APP

Varanasi: सात मंजिला होगा कबीरचौरा में मल्टी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल, 216 करोड़ की मिली स्वीकृति

Varanasi News वाराणसी के कबीरचौरा मंडलीय जिला चिकित्सालय में 216 करोड़ से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण होगा। कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा। जल्दी ही शिलान्यास कर इसका काम शुरू किया जाएगा। सुपर स्पेशियलिटी होने के बाद अस्पताल में नेफ्रो कार्डियो न्यूरो गैस्ट्रो आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक व सर्जन इलाज के लिए मौजूद रहेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 29 Jul 2023 07:42 AM (IST)
Hero Image
सात मंजिला और अष्टकोणीय होगा कबीरचौरा में मल्टी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल
वाराणसी, जागरण संवाददाता। कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा। शासन ने 388.50 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए 216 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अस्पताल सात मंजिला और अष्टकोणीय होगा। इसके अलावा चिकित्सकीय सुविधा व संसाधन के स्तर पर समृद्धि होने के साथ-साथ 400 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था भी यहां होगी। जल्दी ही शिलान्यास कर इसका काम शुरू किया जाएगा।

सुपर स्पेशियलिटी होने के बाद अस्पताल में नेफ्रो, कार्डियो, न्यूरो, गैस्ट्रो आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक व सर्जन इलाज के लिए मौजूद रहेंगे। अस्पताल की स्थापना 1872 में किंग जॉर्ज अष्टम अस्पताल के रूप में हुई थी। 1952 में तत्कालीन मुख्यमंत्री संपूर्णानंद ने इसे शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल नाम दिया जो अब मंडलीय अस्पताल है। अस्पताल में प्रतिदिन पूर्वांचल के साथ ही सोनभद्र से बिहार तक के करीब दो हजार मरीज आते हैं।

जर्जर हो चला है 150 वर्ष पुराना भवन

यहां मरीजों का दबाव है वहीं 150 वर्ष पुराना भवन जर्जर हो चला है। छतों से पानी के साथ चप्पड़ गिरते रहते हैं। इससे मरीजों और स्टाफ के जीवन पर खतरा बना रहता है। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंडलीय अस्पताल को विविध चिकित्सा वाला बनाने का प्रस्ताव दिया था।

स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर आर्किटेक्टों ने सीपीडब्ल्यूडी की सलाह लेते हुए प्राथमिक खाका खींचा। ये बीएचयू के शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की तरह होगा। अंडरग्राउंड में 300 और बाहर 100 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।

बढ़ जाएंगे बेड व आईसीयू सुविधा

नए अस्पताल में 725 बेड मरीजों के लिए होंगे। इसमें 260 बेड का आईसीयू, पांच ऑपरेशन थिएटर जो अलग-अलग विभागों के लिए समर्पित होगा। 100 ऑपरेशन थिएटर के बेड होंगे। साथ ही प्राइवेट कक्ष होंगे। अस्पताल में कुल 26 लिफ्ट होंगे। इसमें आठ मरीजों के लिए, पांच चिकित्सकों के लिए, छह स्ट्रेचर के लिए और दो फायर सर्विस के लिए होंगे।

चिकित्सकों और स्टाफ के लिए वन बीएचके के 98 आवास, टू बीएचके 98 आवास व थ्री बीएचके के 60 आवास होंगे। अस्पताल पूरी तरह हाईटेक होगा। जब तक पुराने भवन को तोड़कर नया बनाया जाएगा तब तक नई बिल्डिंग में अस्पताल चलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।