Ram Mandir: 'हजारों पीढ़ियों से है राम से हमारा नाता', मुसलमानों ने खुले दिल से किया राम मंदिर उद्घाटन का स्वागत
Ram Mandir जौनपुर की सीमा में रामज्योति यात्रा के प्रवेश करने पर विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दूबे एवं हिन्दू मुस्लिम संवाद केंद्र के जिला कोऑर्डिनेटर अल्लाउद्दीन भुल्लन ने अगवानी कर वाराणसी की सीमा तक पहुंचाया। वाराणसी की सीमा पर विशाल भारत संस्थान के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने मोटर साइकिल दस्ते के साथ अगवानी की और रामज्योति यात्रा को सुभाष भवन तक पहुंचाया।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरी दुनिया के लिए कौतूहल का विषय बन गया है। बाहर के देशों से लोग पूछ रहे है कि अयोध्या में क्या हो रहा है। 22 जनवरी को लेकर भारतीयों में उत्साह है। तभी तो मुस्लिमों का एक दल मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में रामज्योति लाने के लिए शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना हो गया था।
नाजनीन अंसारी एवं डॉ. नजमा परवीन जब साकेत भूषण श्रीराम मंदिर के महंत शम्भू देवाचार्य से रामज्योति लेकर अयोध्या से वाराणसी के लिये चलीं तो जौनपुर में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। रामज्योति का दर्शन करने के लिए भारी भीड़ एकत्र हो गई।
जिला कोऑर्डिनेटर अल्लाउद्दीन ने वाराणसी की सीमा तक पहुंचाया
जौनपुर की सीमा में रामज्योति यात्रा के प्रवेश करने पर विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दूबे एवं हिन्दू मुस्लिम संवाद केंद्र के जिला कोऑर्डिनेटर अल्लाउद्दीन भुल्लन ने अगवानी कर वाराणसी की सीमा तक पहुंचाया।वाराणसी की सीमा पर विशाल भारत संस्थान के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने मोटर साइकिल दस्ते के साथ अगवानी की और रामज्योति यात्रा को सुभाष भवन तक पहुंचाया। जय सियाराम के नारे से लमही गूंज उठा। सुभाष भवन में अफसर बाबा, तबरेज भारतवंशी के नेतृत्व में मुसलमानों ने आरती और तिलक कर स्वागत किया।
रामज्योति को दर्शन के लिए सुभाष भवन में गया रखा
रामज्योति को सुभाष भवन में रखा गया जहां लोग दर्शन कर सकते हैं और 21 जनवरी को रामज्योति ले जाकर अपने घरों को प्रकाशित कर सकेंगे। नाजनीन अंसारी ने सुभाष भवन पहुंचकर रामपंथ के पंथाचार्य डॉ. राजीव श्रीगुरुजी एवं मुस्लिम धर्मगुरु अफसर बाबा को रामज्योति सौंपी, जिसे दर्शन के लिए सुभाष भवन में रखा गया।रामपंथ एवं विशाल भारत संस्थान द्वारा लमही के सुभाष भवन में मुस्लिम समुदाय के लिए "पूर्वजों से जुड़ों, राम से जुड़ों" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राम के लिए मुसलमानों का सुभाष भवन में जमघट भारत की खूबसूरत तस्वीर पेश कर रहा था। रामज्योति के बहाने मुसलमानों ने दुनियां को यह संदेश दिया कि हम अपने पूर्वजों से अलग नही हो सकते।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।