Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वाराणसी से देवघर के लिए Vande Bharat Express की टिकट बुकिंग शुरू, जानिए किराया और बाकी Details

New Vande Bharat Express Train वाराणसी से देवघर के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। वाराणसी कैंट से नई दिल्ली के लिए चलने वाली 20 कोच की नई वंदेभारत एक्सप्रेस को 16 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर शाम 4.15 बजे रवाना करेंगे। जानिए इस ट्रेन का किराया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

By anup kumar agrahari Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 15 Sep 2024 06:40 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी से देवघर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जारी

जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी से देवघर के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग शनिवार से हो गई। वाराणसी से देवघर जाने वाली गाड़ी संख्या - 22500 वंदे भारत एक्सप्रेस के पहले नियमित फेरे में 25 यात्रियों ने बर्थ बुक किया।

ये सभी टिकट चेयर कार श्रेणी में है। वहीं, देर शाम तक एग्जीक्यूटिव क्लास का आंकड़ा सामने नहीं आ पाया। रेलवे प्रशासन की ओर से इस ट्रेन का अलग-अलग किराया जारी हुआ।

ये रही किराया लिस्ट

गाड़ी संख्या - 22500 वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार श्रेणी का किराया 13 सौ रुपए है, जबकि एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 2,365 रुपए निर्धारित किया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या - 22499 वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार श्रेणी में यात्रियों को 1355 रुपए चुकाना पड़ेगा। वहीं, एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 2,415 रुपए देने होंगे।

यह भी पढ़ें- UP News: काशी से सात घंटे 20 मिनट में देवघर पहुंचाएगी वंदे भारत, आठ कोच वाली एक्सप्रेस भरेगी रफ्तार

वंदे भारत के नए रैक के उद्घाटन का समय बदला

कैंट से नई दिल्ली के लिए चलने वाली 20 कोच की नई वंदेभारत एक्सप्रेस को 16 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर शाम 4.15 बजे रवाना करेंगे। पहले इस ट्रेन के उद्घाटन का समय सुबह 11 बजे था। यह गाड़ी उद्घाटन स्पेशल बनकर प्रयागराज जंक्शन तक जाएगी। कैंट स्टेशन पर इसकी तैयारियां चल रही हैं।

यह भी पढ़ें- Ayushman Card: बड़ी राहत! 60 हजार बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, बनाया जाएगा गोल्डन कार्ड

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर