Prime minister narendra modi के कुशल नेतृत्व में ही देश सुरक्षित : नीरज शेखर
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार जिले में रविवार को पहुंचे पूर्व सांसद नीरज शेखर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 29 Jul 2019 08:45 AM (IST)
बलिया, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार जिले में रविवार को पहुंचे पूर्व सांसद नीरज शेखर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। जनपद की सीमा पकवाइनार, रसड़ा, देवस्थली विद्यालय, चिलकहर, पियरिया, सिंहपुर, एकौनी, फेफना, सागरपाली, नसीराबाद सहित अन्य जगहों पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।
भाजपा कार्यालय के पास पहुंचे काफिले का टीडी कालेज चौराहे पर जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे के नेतृत्व में स्वागत किया गया। नीरज शेखर ने कहा कि भाजपा में दिल्ली से लेकर बलिया तक के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जो सम्मान दिया है उससे लग रहा है कि हमारा पार्टी से पुराना नाता है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं जिसने हमें पार्टी में बुलाया। हमने सपा से भी विश्वासघात नहीं किया। कई पार्टियों से टिकट के ऑफर थे लेकिन हमने कहा कि नहीं, लेकिन सपा ने पूर्ण भरोसा दिलाने के बाद बिना सूचना के टिकट काट दिया। कहा कि पिता के रज्जू भैया, नानाजी, देशमुख जैसे संघ के नेता और अटलजी से संबंध सर्वविदित है। अब विपक्ष को भी स्वीकार कर लेना चाहिए कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही देश सुरक्षित है।
इस मौके पर देवेंद्र यादव, नागेंद्र पांडेय, गोपाल सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रमिला गुप्ता, नंदलाल सिंह, प्रदीप सिंह, रवि राय, संजय मिश्र, राजीव मोहन चौधरी, रमेश राय, लक्ष्मण सिंह, चंद्रप्रकाश पाठक, राघव सिंह, अरुण सिंह, वशिष्ठ नारायण सोनी, अरुण सिंह बंटू, राकेश चौबे, संजय सिंह आदि मौजूद थे। संचालन जिला महामंत्री जयप्रकाश साहू ने किया।
सागरपाली: पूर्व सांसद नीरज शेखर ने स्थानीय चट्टी स्थित पूर्व मंत्री गौरी भैया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर ममता सिंह ने फूल माला पहनाकर नीरज शेखर का स्वागत किया। वैना चट्टी पर रामलखन सिंह, अंजनी सिंह, सागरपाली में प्रधान प्रतिनिधि दाऊ सिंह, नसीराबाद में मनोज पाण्डेय, दरामपुर में अंजनी राय, खोरीपाकर श्रीराम जानकी मन्दिर पर दुर्गेश राय व मायाशंकर राय, माल्देपुर मोड़ पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने गाजा बाजा के साथ स्वागत किया। चित्तू पांडेय चौराहे पर चेयरमैन अजय कुमार, अमित कुमार दुबे, कमलेश खरवार, प्रवीण श्रीवास्तव, सुशील राजभर, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।
रसड़ा: पूर्व सांसद नीरज शेखर के बलिया सीमा के नदौली सहित पकवाइनार, रसड़ा, चिलकहर तथा अन्य क्षेत्रों में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने स्वागत किया। रसड़ा के प्यारे लाल चौराहे पर नगर पालिका के कार्यावाह अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी सहित भाजपा नेता समर बहादुर सिंह, संजय जायसवाल, दिनेश वर्मा, गोपाल जी सोनी, अजीत भारद्वाज, संजीत खरवार, तुषार सिंह, देवेश तिवारी, राजीव वर्मा, मृदुला श्रीवास्तव, रागिनी सिंह, सरिता साहू आदि नेताओं ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया।
मंदिरों में टेका मत्था : नीरज शेखर ने भाजपा कार्यालय पर समारोह के बाद नगर में मंदिरों पर मत्था टेका। भाजपा कार्यालय से निकल कर वह बाबा बालेश्वर नाथ, भृगु मंदिर में दर्शन पूजन किए। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, किशन प्रताप सिंह, कृष्ण मोहन सिंह आदि भाजपा नेता मौजूद थे। पहुंचे कई मजबूत चेहरे : नीरज शेखर के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही अचानक जाने कितने साइकिल सवारों का भगवाकरण हो चुका है। कल तक अखिलेश के नारों के साथ कदमताल करने वाले आज केसरिया गमछा धारण कर चहलकदमी कर रहे हैं। आलम ये है कि नीरज के जिस जनाधार को अनदेखा कर सपा सुप्रीमो अखिलेश ने उन्हें हाशिए पर रखने की कोशिश की उन कोशिशों को समूचे क्षेत्र में एक करारा झटका लगा है। वर्षो से समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर चल रहे युवा नेताओ ने जब खुद को अचानक से भाजपाइयों में शामिल कर लिया तो देखते ही देखते बड़ी संख्या में उनके अनुयायियों ने भी खुद को इस मुहिम से जोड़ लिया। छात्रनेता मानवेंद्र विक्रम सिंह व राकेश कुमार सिंह टिंकू के साथ बड़ी संख्या में उन युवाओं की टोली दिखाई दी।अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।