Move to Jagran APP

Holi Special Train: दिल्ली-मुंबई की ट्रेनों में नौ अप्रैल तक जगह नहीं, होली की छुट्टियां पूरी, अब इन ट्रेनों का है सहारा

Holi Special Train मार्च के अंतिम सप्ताह तक सभी ट्रेनों का यही हाल है। होली पर घर आने और लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। वाराणसी के रास्ते मुंबई सूरत व दिल्ली से बिहार जाने वाली ऐसी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें है। वाराणसी के रास्ते चार जोड़ी विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

By anup kumar agrahari Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Mar 2024 07:16 AM (IST)
Hero Image
Holi Special Train आज से काम पर लौटने की होड़।
संवाद सहयोगी, वाराणसी। Holi Special Train पूर्वांचल में दूसरे दिन मंगलवार को भी रंग पर्वोत्सव होली का उल्लास छलकता रहा। इसके साथ ही छुट्टियां खत्म हो गईं और वापसी की तैयारी भी शुरू हो गई। बुधवार से वापस काम पर लौटने की होड़ शुरू होगी। अचानक दबाव बढ़ने से यात्रियों के लिए कंफर्म सीट पाना आसान नहीं होगा। कारण यह कि मुंबई और दिल्ली रूट की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी सूची है। पवन, सिकंदराबाद, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चढ़ना चुनौती से कम नहीं।

विशेष ट्रेन चलाने का घोषणा

मार्च के अंतिम सप्ताह तक सभी ट्रेनों का यही हाल है। होली पर घर आने और लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। वाराणसी के रास्ते मुंबई, सूरत व दिल्ली से बिहार जाने वाली ऐसी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें है। वाराणसी के रास्ते चार जोड़ी विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी आज से शुरू करेंगे प्रचार अभियान, 15 जिलों के सम्मेलनों से चुनावी जमीन करेंगे तैयार

पनवेल जाएगी विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या-05193 छपरा-पनवेल विशेष ट्रेन 28 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन छपरा से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी। वाया बलिया, गाजीपुर सिटी शाम 7.50 बजे तक वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से चलकर बनारस स्टेशन आएगी। यहां से रात्रि 8.05 बजे प्रस्थान करेगी। प्रयागराज, सतना, जबलपुर, नासिक रोड व कल्याण होकर अगले दिन रात 8.30 बजे पनवेल पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या -05194 पनवेल - छपरा विशेष ट्रेन 29 मार्च को पनवेल स्टेशन से रात्रि 9.40 बजे रवाना होगी। उक्त मार्गों से होकर तीसरे दिन सुबह चार बजे बनारस स्टेशन आएगी। सुबह 4.25 बजे वाराणसी जंक्शन से होकर 8.50 बजे तक छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें-बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, शाम को दुरुस्त होने पर वापस भेजा गया जेल

रेलवे स्टेशनों पर खुला कंट्रोल रूम, 24 घंटे निगरानी

होली के बाद वापस काम पर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बनारस व वाराणसी सिटी स्टेशन समेत वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कंट्रोल रूम खोलेगा। 29 मार्च तक उक्त स्टेशनों पर यात्री सुविधा और सुरक्षा के बाबत 24 घंटे निगरानी की जाएगी।

यात्रियों की अनुमानित भीड़ के अनुसार अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मंडल स्तर के ब्रांच अधिकारी और पर्यवेक्षक लगातार मानिटरिंग करेंगे। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महानगरों के लिए 21 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने गाड़ियों के छतों व पावदान पर लटक कर यात्रा न करने की अपील की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।