वाराणसी के रामनगर में बायोगैस एनर्जी प्लांट लगाने के लिए पराग डेयरी का अधिकारियों ने लिया जायजा
वाराणसी के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज एक में दुग्धशाला (पराग) परिसर में चार लाख लीटर क्षमता के नवनिर्मित ग्रीन फील्ड डेरी प्लांट में ऊर्जा संरक्षण के लिए स्थापित होने वाले आधुनिक तकनीकी बायोगैस एनर्जी प्लांट के लिए निरीक्षण किया गया।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 06:50 PM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। वाराणसी के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज एक में दुग्धशाला (पराग) परिसर में चार लाख लीटर क्षमता के नवनिर्मित ग्रीन फील्ड डेरी प्लांट में ऊर्जा संरक्षण के लिए स्थापित होने वाले आधुनिक तकनीकी बायोगैस एनर्जी प्लांट के लिए निरीक्षण किया गया। भारत सरकार के पशुपालन व डेयरी विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी ने व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान प्लांट के रखरखाव व सफाई पर संतोष जताया। बायोगैस एनर्जी प्लांट की स्थापना राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के सहयोग से मेसर्स इनर्जी इफिसिएंशी सर्विसेज लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा। प्लांट के संचालन के लिए गोबर व नगर निगम से निकलने वाल कचरे को भी उपयोग में लाने की योजना है।
प्लांट के लिए पशुपालन व डेयरी विभाग के सचिव के साथ राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मीनेश शाह, पीसीडीएफ के प्रबंधक निदेशक वीके सिंह, पीसीडीएफ के मुख्य महाप्रबंधक रविशंकर गुप्ता और इनर्ज इफिसिएंशी सर्विसेस लिमिटेड के अधिकारियों ने दुग्धशाला परिसर का निरीक्षण किया। बैठक में चर्चा हुई कि प्लांट लगने के बाद किसानों से दूध के साथ ही पशुओं का गोबर भी खरीदा जाएगा।गोबर से बिजली उत्पन्न की जाएगी। जिससे प्लांट की बिजली खपत भी कम होगी।वहीं नगर से निकलने वाले कचरे को भी उपयोग में लाने की योजना है।इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और नगर निगम व नगर पालिका अधिकारियों की परेशानी भी खत्म हो जाएगी। संभावना है कि प्रस्ताव पास होने के बाद काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। इस योजना का लाभ सीधे पशु पालने वालो को मिलेगा।अभी तक किसान गोबर को जहां तहां फेंक देते थे या फिर खेतों में इस्तेमाल करते थे। पीसीडीएफ के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण टंडन, पराग डेरी के प्रबंधक डा. एके शर्मा ने अधिकारियों को जानकारी दी।वही कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, दुग्ध विकास पशुपालन प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।