Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वाराणसी होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में तीसरे दिन भी भरी रहीं, धक्का- मुक्की, खिड़की से भी घुसते रहे यात्री

छठ महापर्व मनाने के लिए घर लौटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी बिहार जाने वाली गाड़ियों में पैर रखने की जगह नहीं रही। रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पवन एक्सप्रेस में भीड़ संभालने में सुरक्षा कर्मियों की फजीहत हुई।

By sarvesh mishraEdited By: Saurabh ChakravartyUpdated: Fri, 28 Oct 2022 09:50 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में तीसरे दिन भी भरी रहीं

जागरण संवाददाता, वाराणसी : छठ महापर्व मनाने के लिए घर लौटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी बिहार जाने वाली गाड़ियों में पैर रखने की जगह नहीं रही। रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पवन एक्सप्रेस में भीड़ संभालने में सुरक्षा कर्मियों की फजीहत हुई। यात्रियों को कतारबद्ध बैठाने की व्यवस्था धराशायी रही। लोग खिड़कियों से अंदर घुसते रहे।

सीमावर्ती जिले गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, भटनी और बिहार जाने वालों की खासी भीड़ रही। कई एक्सप्रेस, सुपरफास्ट व मेल ट्रेनों के जनरल-स्लीपर कोचों में यात्रियों ने गलियारे, दरवाजे और सीढ़ियों पर खड़े होकर सफर पूरा किया। मुंबई, नई दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई आदि महानगरों से घर जाने के लिए यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ की वजह से हालात ऐसे बने कि कैंट, बनारस और वाराणसी सिटी से गुजरने वाली कई ट्रेनों में सवार होने वाले स्थानीय यात्रियों को कोचों में घुसने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके चलते यात्रियों को खाना-सोना भी मयस्सर नहीं हो पाया।

आज कैंट स्टेशन से गुजरेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेन

1. जयनगर - आनंद विहार स्पेशल

- रात्रि 2.15 बजे आगमन , 2.25 बजे प्रस्थान

2. अमृतसर - पटना स्पेशल

- दिन में 11.55 बजे आगमन, 12.05 बजे प्रस्थान

3. पटना - अमृतसर स्पेशल

- रात्रि 9.10 बजे आगमन, 9.20 बजे प्रस्थान

4. ओखा - नाहरलागुन

- दिन में 11.10 बजे आगमन, 11.20 बजे प्रस्थान

5. देहरादून - हावड़ा स्पेशल

- सुबह 3.50 बजे आगमन, 4 बजे प्रस्थान

रोडवेज बस स्टेशन पर भी दबाव

गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, मऊ, भटनी, चंदौली, देवरिया, शक्तिनगर मार्ग पर यात्रियों का अत्यधिक दबाव था। इसके चलते इन रूटों पर रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाईं। फिर भी यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। रोडवेज के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि जरूरत के हिसाब से हर रूट पर बसों का संचालन किया गया, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने पाए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें