Move to Jagran APP

बाल दिवस के मौके पर सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में बाल मजदूरी के खिलाफ बच्चों ने निकाली रैली

Children Day 2022 वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के उनके द्वारा गोद लिए गए गांव नागेपुर में सोमवार को बाल दिवस के मौके पर बाल मजदूरी के खिलाफ बच्‍चों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2022 02:10 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। Rally against child labor in nagepur : बाल दिवस के मौके पर वाराणसी में पीएम के पहले गोद लिए गांव में बच्‍चों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। नागेपुर में बाल दिवस के अवसर पर आशा ट्रस्ट एवं लोक समिति के तत्वाधान में आशा सामाजिक विद्यालय के बच्चों ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में सोमवार को बाल मजदूरी के खिलाफ रैली निकाली।

यह रैली लोक समिति आश्रम नागेपुर से निकाली गयी और यात्री प्रतीक्षालय, किसान प्रशिक्षण केंद्र तथा गांव के विभिन्न बस्तियों से होते हुए अम्बेडकर पार्क पर समाप्त किया गया। रैली में शामिल बच्चे बाल मजदूरी बन्द करो, बाल दासता खत्म करो, हमारा अधिकार शिक्षा का अधिकार,बाबा हमको पढ़ने दो पढ़कर आगे बढ़ने दो, बाल विवाह बन्द करो, बाल यौन हिंसा बन्द करो आदि के नारे लगाते हुए हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे।

रैली के बाद आशा सामाजिक विद्यालय पर बाल मेला का आयोजन किया गया। लोगों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माला पहनाकर और दीप जलाकर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने बाल मजदूरी के खिलाफ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बाल दासता, बाल विवाह व बाल अधिकार पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम करके लोगों को इसके खिलाफ लड़ने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि हर बच्चे को स्वास्थ्य,शिक्षा का अधिकार है। बाल दासता बाल मजदूरी हमारे समाज में अभी भी अभिशाप है। सरकार ने बच्चों के अधिकार पर बहुत सारे कानून बनाये हैं, लेकिन समस्या अभी भी बनी हुई है इसलिये समाज में बाल मजदूरी, अशिक्षा,बाल विवाह,यौन हिंसा,भिक्षावृत्ति आदि सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आना पड़ेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील, विद्या, श्यामसुन्दर मास्टर, शमाबानो, सीमा, मनजीता, ज्योति, आशीष, पंचमुखी आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन श्यामसुन्दर मास्टर और धन्यवाद ज्ञापन आशा सामाजिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामसुन्दर मास्टर ने किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।