Move to Jagran APP

वाराणसी से बेंगलुरु जाना हुआ और आसान, अकासा एयर की एक और सीधी उड़ान सेवा शुरू

अकासा एयरलाइन्स के यूपी के सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि यह विमान सेवा प्रतिदिन संचालित होगी। इससे वाराणसी-बेंगलुरू के बीच अब सात विमान प्रतिदिन संचालित होंगे। तीन विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो इंडिगो एयर के और दो अकासा एयर के विमान संचालित होंगे। अब वाराणसी से बेंगलुरू और दिल्ली के लिए प्रतिदिन सात व वाराणसी से मुंबई के बीच छह विमान संचालित होंगे।

By naushad khan Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 02 May 2024 01:12 PM (IST)
Hero Image
एयरलाइंस ने विमान सेवा बढ़ाने का निर्णय लिया था।
संवाद सूत्र जागरण बाबतपुर। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से संचालित अकासा एयरलाइंस ने बेंगलुरू के लिए अपनी दूसरी सीधी उड़ान सेवा को बुधवार से प्रारंभ कर दी। बेंगलुरू रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरलाइंस ने विमान सेवा बढ़ाने का निर्णय लिया था।

बुधवार को उड़ान के पहले दिन अकासा एयरलाइंस का विमान संख्या क्यूपी 1612 बेंगलुरू से 132 यात्रियों को लेकर सुबह 9:40 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12:15 बजे बनारस आया। यही विमान वाराणसी से क्यूपी 1613 बनकर 177 यात्रियों को लेकर दोपहर 12:55 बजे 3:30 बजे बेंगलुरू पहुंचा।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में रिंग रोड बनने का विरोध कर रहे काश्‍तकार, बोले- फ्री में नहीं देंगे जमीन, जाएंगे कोर्ट

अकासा एयरलाइन्स के यूपी के सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि यह विमान सेवा प्रतिदिन संचालित होगी। इससे वाराणसी-बेंगलुरू के बीच अब सात विमान प्रतिदिन संचालित होंगे।

तीन विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो इंडिगो एयर के और दो अकासा एयर के विमान संचालित होंगे। अब वाराणसी से बेंगलुरू और दिल्ली के लिए प्रतिदिन सात व वाराणसी से मुंबई के बीच छह विमान संचालित होंगे।

इसे भी पढ़ें-वीवीपैट को भी कर सकते हैं चैलेंज, देगा होगा बस दो रुपये, दावा निकला झूठा तो जाना पड़ सकता है जेल

अन्य रूटों पर मात्र एक या दो विमान संचालित होते हैं। जबकि वाराणसी-कोलकाता के बीच तीन विमान संचालित होते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।