Move to Jagran APP

Varanasi News: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में ऑनलाइन करा सकेंगे पूजन-अभिषेक, 24 घंटे मिलेगा लाइव दर्शन

सावन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर फायर ब्रिगेड ने भी तैयारी की है। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स भी अन्य जिलों से मंगाई गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत के अनुसार सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही मार्कंडेय महादेव गौरी केदारेश्वर शूलटंकेश्वर सारंगनाथ महादेव काशी विश्वनाथ मंदिर बीएचयू मृत्युंजय महादेव समेत जिले के अन्य शिव मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने पहुंचेंगे।

By Shailesh Asthana Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 19 Jul 2024 02:10 PM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन ही स्लाट बुक कराकर रुद्राभिषेक, रुद्री पाठ व अन्य अनुष्ठान कराए जा सकेंगे।
जागरण संवाददााता, वाराणसी। सावन में श्रद्धालु बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का आनलाइन दर्शन-पूजन कर सकेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की ओर से दूर-दराज से आ पाने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए यह व्यवस्था होगी।

घर बैठे मंदिर की वेबसाइट, यू-ट्यूब चैनल व फेसबुक पेज पर बाबा का दर्शन-पूजन आनलाइन 24 घंटे किया जा सकेगा। साथ ही ऑनलाइन ही स्लाट बुक कराकर रुद्राभिषेक, रुद्री पाठ व अन्य अनुष्ठान कराए जा सकेंगे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 में विभिन्न अवसरों पर 139 देशों से श्रद्धालु दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, अभिषेक करने मंदिर आए थे।

इसे भी पढ़ें- जिद पर अड़े बाबा बौखनाग, रात में ही किया रामलला के दर्शन

इसके अलावा सावन में कांवरिया कांवर लेकर धाम परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पूर्व की ही तरह कांवर बाहर छोड़ कर, कतार में लग कर आम श्रद्धालुओं की तरह बाबा का दर्शन-पूजन व अभिषेक कर सकेंगे। पूरे परिसर में श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए छाया, शीतल पेयजल, ओआरएस घोल, ठंडी हवा के लिए कूलर आदि की व्यवस्था की जा रही है।

इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। प्रत्येक सोमवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में बाबा धाम में श्रद्धालुओं की लाखों में भीड़ पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें-गोरखनाथ क्षेत्र के लोगों के लिए लखनऊ जाना होगा और आसान, मिलेगा नया बायपास

मंदिर परिसर में एक छोर से दूसरे छोर तक जिग-जैग बैरीकेडिंग की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रोका जाएगा। सड़क पर भीड़ का दबाव कम होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।