Move to Jagran APP

हाथ में पाजिटिव रिपोर्ट लेकर वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में घूमता रहा मरीज, हास्पिटल के रजिस्टर में रिपोर्ट निगेटिव

वाराणसी के श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय हास्पिटल में गुरुवार को डाक्टर से लेकर सामान्य मरीज उस वक्त सकते में आ गए जब उन्हें मालूम चला कि एक मरीज खुद की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट लेकर परिसर में घूम रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 19 Aug 2021 10:23 PM (IST)
Hero Image
पाजिटिव रिपोर्ट लेकर परिसर में घूम रहा है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय हास्पिटल में गुरुवार को डाक्टर से लेकर सामान्य मरीज उस वक्त सकते में आ गए, जब उन्हें मालूम चला कि एक मरीज खुद की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट लेकर परिसर में घूम रहा है। हालांकि हास्पिटल के रजिस्टर में उक्त व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव दर्ज है। मामले की जानकारी होने पर अस्पताल की ओर से कोतवाली थाने में डिटेल के साथ रपट दर्ज करने के लिए मेमो भेजा गया है। जानकारी के अनुसार छोटालालपुर, पांडेपुर निवासी संदीप कुमार बैंक में काम करते हैं। बीते बुधवार को उन्होंने मंडलीय हास्पिटल में कोरोना जांच कराई, जिसका आईडी 73068573 है। सैंपल का कलेक्शन 18 अगस्त को हुआ था।

लैब का रिपोर्ट एक दिन बाद 19 अगस्त को पाजिटिव दिखाया गया। जबकि कोविड लैब में 18 अगस्त को ही उसकी रिपोर्ट निगेटिव है। इसकी जानकारी होने पर अस्पताल में सनसनी फैल गई। विभागीय सूत्रों के मुताबिक किसी अस्पताल कर्मी की मिली भगत से ही पैसे लेकर पाजिटिव रिपोर्ट को निगेटिव बनाया गया है। इस संदर्भ में एसआईसी डा. प्रसन्न कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर गुनाहगार को पकड़ने के लिए कोतवाली थाने में मेमो भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

5427 सैंपलों के परिणाम में एक पाजिटिव, एक हुआ ठीक

बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से गुरुवार को मिले 5427 सैंपलों के परिणाम में एक की रिपोर्ट पाजिटिव रही। मरीज को होम आइसोलेशन का निर्देश दिया गया है। जनपद में अब तक 82381 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81597 स्वस्थ भी हो चुके हैं और 773 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 11 है, जो विगत तीन दिन से स्थिर है। वहीं 3959 सैंपल पेंडिंग हैं, जिनके परिणाम का इंतजार है।

सिर्फ आज के लिए ही खोले जाएंगे स्लाट

टीकाकरण अभियान के तहत कोविन पोर्टल पर 20 अगस्त को केवल शुक्रवार के लिए ही स्लाट खोले जाएंगे। प्रथम व द्वितीय डोज लगवाने वाले अपने मोबाइल से या जन सेवा केंद्र से पंजीयन कर स्लाट बुक करा लें। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि पोर्टल पर स्लाट 20 अगस्त को सुबह बजे ही खोले जाएंगे। स्लाट बुक कराने वाले शुक्रवार को ही सुबह 10 बजे से टीकाकरण करा सकेगें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।