Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात के बाद जलभराव का भी आनंद लेते नजर आए लोग, कांग्रेस नेता अजय राय ने कसा तंज, देखें वीड‍ियो...

    वाराणसी में दस घंटों तक लगातार रात भर रह रहकर हो रही बरसात की वजह से शहर के न‍िचले इलाकों में जलजमाव की स्‍थ‍ित‍ि हो गई। जलजमाव की वजह से कुछ लोग परेशान नजर आए तो वहीं तमाम लोगों ने जलजमाव का आनंद भी ल‍िया। वहीं कांग्रेस नेता अजय राय ने तंज भी कसा है।

    By Abhishek Sharma Edited By: Abhishek Sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:40 PM (IST)
    Hero Image
    बनारस में जल जमाव का कुछ लोग इस तरह आनंद लेते नजर आए।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में रात भर हुई बरसात के बाद सुबह का नजारा काफी बदला हुआ नजर आया। न‍िचले इलाकों की सड़कों पर भारी जल भराव की वजह से घुटनों तक पानी में घुसकर लोग अपने आफ‍िस या स्‍कूली बच्‍चे अपने गंतव्‍य तक पहुंच सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारस में यह जलजमाव शन‍िवार की सुबह से ही इंटरनेट मीड‍िया पर खूब प्रसार‍ित हुआ। लंका से लेकर शहर के प्रमुख मोहल्‍लों तक लोगों ने भारी बार‍िश के बाद जमे हुए पानी से जूझने की तस्‍वीरें और वीड‍ियो भी खूब शेयर क‍िए। वहीं कुछ लोग बनारस में जलजमाव की इस स्‍थ‍ित‍ि का भी आनंद ल‍िया। एक वीड‍ियो प्रसार‍ित हुआ ज‍िसमें कुशन को फोल्‍ड कर युवा बार‍िश के जमे हुए पानी का आनंद लेता नजर आया। 

    देखें वीड‍ियो

    यह भी पढ़ें : वाराणसी में दस घंटे की बरसात में शहर हुआ पानी-पानी, 162 मिमी तक बरसात से शहर त्रस्‍त, देखें वीड‍ियो...

    इस वीड‍ियो को कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने भी साझा क‍ि‍या है। अजय राय द्वारा जारी वीड‍ियो के साथ शहर में जलजमाव का प्रकरण भी खूब चर्चा में आ गया। अजय राय ने भाजपा को घेरते हुए एक्‍स हैंडल पर ल‍िखा है - "वाराणसी की सड़कों पर बारिश के बाद लोग गद्दों पर तैरने को मजबूर हैं। यह है करोड़ों की लागत से बने जल निकासी प्रोजेक्ट का हाल। सरकार और जनप्रतिनिधि सिर्फ फोटो-ऑप तक सीमित हैं, जनता बेहाल है।"

    यह भी पढ़ें वाराणसी में बरसात कर रही सड़कों की पड़ताल, इस बार महेशपुर की सड़क धंस गई

    कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष के पोस्‍ट के अलावा भी तमाम लोगों ने यह वीड‍ियो पोस्‍ट क‍र जलजमाव में बनारसी मस्‍ती को लेकर अपने व‍िचार व्‍यक्‍त क‍िए हैं। बनारस में जलजमाव का यह वीड‍ियो इंटरनेट मीड‍िया पर भी श‍न‍िवार की सुबह से खूब प्रसार‍ित होता रहा। लोगों ने बनारसी मस्‍ती को लेकर भी कमेंट क‍िए तो दूसरी ओर बनारस की बदहाली को लेकर भी लोग तंज कसते रहे। 

    यह भी पढ़ें BHU भारी बार‍िश के बाद पानी-पानी, अस्‍पताल में घुटनों तक पानी में घुसकर जा रहे मरीज, देखें वीड‍ियो...