PET Exam: पीईटी में नौ साल्वर समेत 11 गिरफ्तार, एसटीएफ और स्कूल प्रबंधन ने अलग-अलग स्थानों से पकड़कर पुलिस को सौंपा
PET Exam अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शनिवार को वाराणसी के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से नौ साल्वर समेत 11 लोग पकड़े गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहले दिन दो पालियों में 69000 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 65 प्रतिशत उपस्थित रहे।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 29 Oct 2023 08:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शनिवार को वाराणसी के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से नौ साल्वर समेत 11 लोग पकड़े गए।
पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहले दिन दो पालियों में 69,000 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 65 प्रतिशत उपस्थित रहे।एसटीएफ ने सुधाकर महिला इंटर कालेज, पांडेयपुर में ब्लू टूथ के साथ परीक्षा दे रहे साल्वर जितेंद्र कुमार वर्मा को पकड़ा। इसी प्रकार उमरहा से चौबेपुर निवासी कक्ष निरीक्षक विनय कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा बायोमेट्रिक अटेंडेंस से सात लोगों को पकड़ा गया जो दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।
शिवपुर के चांदमारी स्थित सीएमजी इंटर कालेज में मातादीन का पूरा शांतिपूरम, थाना फाफामऊ प्रयागराज निवासी नरेंद्र कुमार पटेल अपने भाई लवकुश पटेल के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने नरेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की तो उसके भाई लवकुश को कालेज के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।रानी मुरार इंटर कालेज में विपिन सिंह के स्थान पर बनवारीपुर मोड़ा बेना नालंदा बिहार निवासी मनीष सिंह परीक्षा दे रहा था। मडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर में सिल्वर ग्रोव स्कूल से बलिया जिले के अतुल सिंह की जगह परीक्षा दे रहे बिहार सिवान निवासी विपिन सिंह पकड़ा गया।
वहीं, कंपनी के कर्मचारी राहुल सिंह को सेंटर के बाहर से पकड़ा गया। लहुराबीर स्थित क्वींस कालेज से संत रविदास नगर निवासी प्रियंका यादव को अपनी बहन प्रिया के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ी गई।सिगरा के सोनिया क्षेत्र स्थित मुकुलारण्यम विद्यालय में दूसरी पाली में बायोमैट्रिक मिलान में एक युवक को गिरफ्तार किया। भदोही का चोक्खर निवासी अमित बिंद अपने भाई रमाकांत की जगह परीक्षा दे रहा था। संदेह होने पर स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना सिगरा पुलिस को दी।
इसे भी पढे़ं: मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे 18 मुकदमे, मऊ में तीन और आजमगढ़ में गैंगस्टर का एक मुकदमा विचाराधीन
बीएस इंटर कालेज सारनाथ से अजय कुमार गौतम को और बसंत बालिका उच्चतर विद्यालय तरना से नालंदा विवके सिंह को महुअरिया मीरजापुर निवासी अशोक कुमार सिंह के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।