Move to Jagran APP

आज से वाराणसी रेलवे जंक्शन पर 50 रुपये का मिलेगा प्लेटफार्म टिकट, 12 दिन के लिए नई व्यवस्था

कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) सहित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 26 अक्टूबर से प्लेटफॉर्म टिकट के दर में बढ़ोतरी की जा रही है। रेलवे प्रशासन के अनुसार छह नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये के मिलेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Saurabh ChakravartyPublished: Tue, 25 Oct 2022 10:11 PM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2022 10:11 PM (IST)
26 अक्टूबर से प्लेटफॉर्म टिकट के दर में बढ़ोतरी की जा रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) सहित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 26 अक्टूबर से प्लेटफॉर्म टिकट के दर में बढ़ोतरी की जा रही है। रेलवे प्रशासन के अनुसार छह नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये के मिलेंगे। यह जानकारी उत्तर रेलवे के लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी है।

रेखा शर्मा के अनुसार, आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये निर्धारित की गई है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन एवं प्लेटफॉर्म पर आवागमन हो। साथ ही अनावश्यक भीड़ को रोका जा सके।

उधर, लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि यात्री सुविधा के तहत प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही है।

दिवाली के बाद काम पर लौटने की जंग शुरू

दिवाली के बाद अब मंगलवार से वापस लौटने की जंग शुरू हो गई है। वहीं, छठ पूजा पर्व के बाद मुम्बई और दिल्ली की ट्रेनों में कंफर्म बर्थ हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। दरअसल, महानगरो की ट्रेनों में 15 नवंबर तक वेटिंग की लम्बी फेहरिस्त है। हालांकि रेल प्रशासन ने इससे उबरने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

सर्वाधिक दबाव वाले रूट की बात करें तो मुंबई से ज्यादा दिल्ली से वाराणसी आने वाली ट्रेनों में वेटिंग है। इस रूट पर दैनिक और साप्ताहिक मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बनकर चलती हैं। वहीं दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का बनारस स्टेशन और वाराणसी जंक्शन पर ठहराव होता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.