Move to Jagran APP

गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में वाराणसी के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, कुल आठ खिलाड़‍ियों का चयन

National Games 2022 गुजरात में इस बार आयोजित हो रहे राष्‍ट्रीय खेलों में इस बार वाराणसी के कुल आठ खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे। वाराणसी के ललित उपाध्‍याय यूपी हाकी टीम के कप्‍तान बनाए गए हैं।

By devendra nath singhEdited By: Abhishek sharmaUpdated: Fri, 30 Sep 2022 11:46 AM (IST)
Hero Image
गुजरात नेशनल गेम्‍स में वाराणसी के आठ खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में वाराणसी के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। विभिन्न खेलों के लिए चुनी गई उत्तर प्रदेश की टीमों में यहां के खिलाड़ियों को खास जगह मिली है। वाराणसी के दो पुरुष और छह महिला खिलाड़ी इस बार राष्‍ट्रीय गेम्‍स में वाराणसी से चुनौती देने जा रहे हैं। इसके अतिरिक्‍त यूपी के आठ कोच में तीन कोच वाराणसी के भी शामिल किए गए हैं। 

कुश्ती टीम में तीन पहलवानों को चुना गया है। वेटलिफ्टिंग में वाराणसी के तीन खिलाड़ी हैं। हाकी टीम में छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके कप्तान भी वाराणसी के ललित उपाध्याय हैं। इस बार नेशनल गेम्‍स में वाराणसी के खिलाड़ियों से पदक तालिका में यूपी को और बेहतर स्‍थान देने की काफी उम्मीद है। इस बाबत टीम पूर्व से ही तैयारी कर रही थी। अब खिलाड़‍ियों के चयन के बाद पूरी सूची जारी कर दी गई है।  

उत्तर प्रदेश की कुश्ती टीम में 74 किलो भार वर्ग फ्री स्टाइल में तेजवीर सिंह यादव, 125 किलो फ्री स्टाइल में किशन यादव व 60 किलो ग्रीकोरोमन अजीत कुमार को चुना गया है। इसके साथ ही आठ कोच में से तीन वाराणसी के हैं। इनमें अशोक कुमार यादव, सुभाष चंद्र भारद्वाज, रामसजन यादव हैं। उत्तर प्रदेश की वेटलिफ्टिंग टीम में वाराणसी की तीन महिला खिलाड़ी हैं। 55 किलोग्राम भार वर्ग में गौरी पांडे 76 किलो में पूनम यादव, प्लस 87 किलो में पूर्णिमा पांडे का चयन हुआ है।

पूनम व पूर्णिमा अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता हैं। उत्तर प्रदेश की टीम में कुल आठ खिलाड़ी हैं। इनमें दो पुरुष और छह महिला खिलाड़ी हैं। टीम के कोच अरविंद कुशवाहा हैं। राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रही हाकी टीम के कप्तान वाराणसी के ललित उपाध्याय हैं। इनके साथ ही यहां के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन सिंह, सुमित कुमार प्रशांत चौहान, विशाल सिंह, अतुल को भी टीम में जगह मिली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।