Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द शुरू होगा सर्वे, सभी पात्र लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

PM Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस- 2024 का सर्वे शीघ्र प्रारंभ होगा। सर्वे से पूर्व अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्वे के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। सर्वे से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठकें कर एवं अन्य माध्यमों से आमजन में इसका व्यापक प्रचार प्रसार होगा।

By vikas ojha Edited By: Riya Pandey Updated: Fri, 06 Sep 2024 09:46 PM (IST)
Hero Image
पीएम आवास योजना के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

जागरण संवाददाता, वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस- 2024 का सर्वे शीघ्र प्रारंभ होगा। सर्वे से पूर्व अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सर्वे के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। सर्वे से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठकें कर एवं अन्य माध्यमों से आमजन में इसका व्यापक प्रचार प्रसार होगा।

जिलाधिकारी शुक्रवार को विकास भवन के सभगाार में पीएम आवास की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कहा कि ग्राम पंचायत भवनों, सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर पात्रता व अपात्रता की शर्ते अवश्य लिखवा दी जाए। कोटेदारों के माध्यम से भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, एलडीएम, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana Rules Revised: बाइक, फोन और फ्रिज है, फिर भी मिलेगा पीएम आवास; अधिकतम आयु सीमा भी बढ़ी

पात्रता की शर्त

आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा व भीख मांगकर जीवनयापन करने वाले, हाथ से मैला ढ़ोने वाले, जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए मजदूर आवास के लिए पात्र होंगे।

ये लोग होंगे अपात्र

मोटरयुक्त तीन पहिया या चार पहिया वाहन वाले अपात्र होंगे। इसी प्रकार चार पहिया कृषि उपकरण, 50 हजार या इससे अधिक ऋण सीमा वाले क्रेडिट धारक, पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार, सरकार नौकरी वाले परिवार, 15 हजार रुपये आमदनी वाला परिवार का कोई सदस्य, आयकर दाता, 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि वाले अपात्र की श्रेणी में होंगे।

यह भी पढ़ें- बनारस-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर यातायात होगा सुगम, NHAI ने शुरू किया दूसरा Toll Plaza