'ऐतिहासिक सीट के लोगों की सेवा करना सम्मान, आने वाले समय में…', वाराणसी से नामांकन के बाद प्रधानमंत्री ने कही मन की बात
PM Modi Nomination प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से नामांकन दाखिल किया। नामाकंन से पहले वह दशाश्वमेध घाट गए और पूजा-पाठ की। इसके बाद प्रस्तावकों के साथ वाराणसी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार पीएम मोदी ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री के नामांकन में कुल 25 एनडीए नेता शामिल हुए।
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक सीट के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात है। पीएम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से पिछले दशक में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। आने वाले समय में काम की गति में और तेजी आएगी।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में कहा गया है कि आज काशी में हमारे मूल्यवान एनडीए सहयोगियों की उपस्थिति से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हम आने वाले वर्षों में भारत की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।
I am honoured by the presence of our valued NDA allies in Kashi today. Our alliance represents a commitment to national progress and fulfilling regional aspirations. We will work together for the progress of India in the years to come. pic.twitter.com/beAMbWLpD3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024
पीएम ने 12 बजे के करीब दाखिल किया नामांकन
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पीएम मोदी 14 मई को दिन में करीब 12 बजे नामांकन दाखिल किया। यह निर्धारित समय प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के अनुसार रहा। वैसे 14 मई को पूरे दिन विशेष मुहूर्त है।यह भी पढ़ें- भइया, मान गए-मोदी जी भगवान हैं... नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन करने पहुंचे कॉमेडियन श्याम रंगीला ने क्यों कही ये बात?
प्रधानमंत्री के नामांकन में कुल 25 एनडीए नेता शामिल
वाराणसी के वर्तमान सांसद और भाजपा से उम्मीदवार पीएम मोदी ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। प्रधानमंत्री के नामांकन में कुल 25 एनडीए नेता शामिल हुए।वाराणसी सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल हैं। काशी, भाजपा और पीएम मोदी का गढ़ है। आगामी लोकसभा चुनाव में यह सबसे प्रतीक्षित मुकाबला होगा। पीएम मोदी ने 2014 और 2019 दोनों आम चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें- PM Modi News: हैंडमेड पेपर पर बनी तस्वीर लेकर खड़ी थी बच्ची, पीएम मोदी की पड़ी नजर तो कही ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।