Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi Varanasi Visit: काशी दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी, 23 फरवरी को करेंगे 33 परियोजनाओं का शिलान्यास

PM Modi Varanasi Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है। 23 फरवरी को पीएम मोदी कुल 33 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकाल जारी नहीं है। वहीं इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

By Swati Singh Edited By: Swati Singh Updated: Wed, 14 Feb 2024 10:51 AM (IST)
Hero Image
काशी दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी, 23 फरवरी को करेंगे 33 परियोजनाओं का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित दो दिनी कार्यक्रम पर 22 फरवरी को काशी आएंगे। अगले दिन 23 फरवरी को करखियांव एग्रो पार्क में 500 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन अमूल प्लांट समेत 4200 करोड़ की लागत वाली 21 परियोजनाओं का लोकार्पण व 30 एकड़ परिक्षेत्र में भेल की दूसरी इकाई समेत 2000 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इस तरह प्रधानमंत्री 6200 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकाल जारी नहीं है।

लोकार्पण में मुख्य रूप से शामिल परियोजनाएं

  • बनारस काशी संकुल (अमूल प्लांट)
  • वाराणसी-औरंगाबाद सिक्स लेन सड़क
  • रमना में निर्मित वेस्ट टू चारकोल प्लांट
  • सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रथम फेज
  • पंचकोशी परिक्रमा मार्ग
  • संत रविदास मंदिर पुनरुद्धार कार्य

शिलान्यास की सूची में शामिल परियोजनाएं

  • करखियांव में भेल की दूसरी इकाई
  • 350 करोड़ लागत से तैयार होने वाला निफ्ट
  • नेशनल सेंटर फार एजिंग,
  • बीएचयू -वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे
  • लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मल्टी कार पार्किंग
  • मेडिकल कॉलेज

सीएम योगी ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को काशी पहुंचे। तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री को बुधवार की सुबह अमूल प्लांट का निरीक्षण करना था। बरसात के कारण मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड न जाकर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वाहन से सीधे करिखयांव एग्रो पार्क पहुंच गए। जानकारी होते ही आनन-फानन अमूल के अधिकारी भी पहुंचे। मुख्यमंत्री अमूल प्लांट की विभिन्न यूनिट में गए। फैक्ट्री देखी और उसकी भव्यता और तकनीक की सराहना की।

यह भी पढ़ें: CM Yogi in Kashi: काशी दौरे पर सीएम योगी, ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में की पूजा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें