Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi In Varanasi: 'लोकल प्रोडक्ट्स से लेकर फिटनेस तक को बनाए जीवन का अभिन्न हिस्सा', PM ने काशी में रखे नौ संकल्प

PM Modi Varanasi Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया। आज पीएम के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन है। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन उन्होंने वाराणसी में स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर की सभा में वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

By Riya.PandeyEdited By: Riya.PandeyUpdated: Mon, 18 Dec 2023 02:18 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री ने लोगों से किए नौ आग्रह

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी में दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हुए हैं। आज पीएम के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन है। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन उन्होंने वाराणसी में स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर की सभा में वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वहां उपस्थित हजारों लोगों से नौ आग्रह किए और इसे अपने जीवन में संकल्प के रूप में उतारने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे इन आग्रहों  को हमारे व्यक्तिगत संकल्प बनने चाहिए।

WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से किए गए नौ आग्रह…

— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2023
  1. पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करिए।
  2. गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरुक करिए।
  3. अपने गांव, अपने मोहल्ले, अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करिए।
  4. जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट्स को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करिए।
  5. जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए, अपने देश में घूमिए और अगर दूसरे देश जाना हो, तब जाइए।
  6. प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करते रहिए।
  7. मिलेट्स को श्री-अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए।
  8. फिटनेस योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए।
  9. कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उसकी मदद करिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें - PM Modi Varanasi Visit: ‘देश के पास भी पैसे होने चाहिए…’, पीएम मोदी ने इन शब्दों के जरिए लोगों से कही अपनी बात

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें