UP News: पीएम मोदी के कार्यक्रम में जुटेंगे 4000 से अधिक खिलाड़ी, काशी की जनता को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में 4000 से अधिक खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी खिलाड़ियों और कोच से भी मुलाकात करेंगे और काशी की जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सिगरा से ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र से वितरण होने वाले दोपहर के भोजन का शुभारंभ करेंगे।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में सिगरा स्टेडियम से वाराणसी समेत देश से जुड़ी 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में चार हजार से अधिक खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।
इसमें मुख्य रूप से काशी से जुड़े ओलंपियन ललित उपाध्याय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांति सिंह समेत राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों खिलाड़ी, पिछले वर्ष के सांसद खेलकूद समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता, भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) समेत खेलकूद से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारी, कोच आदि शामिल होंगे।
इसके अलावा काशी के समस्त पद्मश्री समेत अन्य विशिष्टजनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडियम में लगभग डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में खिलाड़ियों व कोच से भी मुलाकात करेंगे। नवनिर्मित सिगरा स्टेडियम का अवलोकन व परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास के बाद खिलाड़ियों व काशी की जनता को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें-सब्जियों की महंगाई के बीच टमाटर को मिली 'पुलिस सुरक्षा', क्या है मामला
सिगरा स्टेडियम, छात्रावास। जागरण
काशी को मिलेगी 14 परियोजनाएं, दो की रखी जाएंगी नींव
प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडियम से काशी को 380.13 करोड़ की लागत से तैयार सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, सारनाथ में प्रो पुअर योजना, सीपेट परिसर करसड़ा में निर्मित छात्रावास, लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 100 बेड क्षमता का छात्रावास व पवेलियन समेत कुल 14 परियोजनाएं सौपेंगे।
सिगरा स्टेडियम , मुख्य भवन फेज वन। जागरण
साथ ही 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य संग 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल निर्माण की नींव रखेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।साथ ही 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य संग 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल निर्माण की नींव रखेंगे।