Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी वाराणसी में करेंगे 35 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, देखें पूरी लिस्ट

PM Modi In Varanasi पीएम मोदी गुरुवार रात करीब 10 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वे शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में तीन जनसभा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले जनता को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। बताया जा रहा है पीएम मोदी ने अपने 10 कार्यों का लेखा-जोखा भी तैयार किया है। अमूल प्लांट (बनारस काशी संकुल) करखियांव एग्रो पार्क का लोकार्पण करेंगे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 23 Feb 2024 08:51 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी वाराणसी में करेंगे 35 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, देखें पूरी लिस्ट

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पीएम मोदी गुरुवार रात करीब 10 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वे शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में तीन जनसभा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले जनता को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। बताया जा रहा है पीएम मोदी ने अपने 10 कार्यों का लेखा-जोखा भी तैयार किया है।

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

  • एनएच-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी खंड के पैकेज-2 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य 3191
  • एनएच-56 सुल्तानपुर-वाराणसी खंड के पैकेज-1 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य 2935
  • एनएच-19 के वाराणसी-कर्मनाशा सेतु खंड के मध्य के छः लेन चौड़ीकरण का कार्य 2143
  • एनएच-35 वाराणसी-हनुमना खंड के पैकेज-1 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य 1248
  • अमूल प्लांट (बनारस काशी संकुल) करखियांव एग्रो पार्क 622
  • एचपीएल बाटलिंग प्लांट का निर्माण कार्य 214.37
  • एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा 600 टीपीडी अपशिष्ट से चारकोल बनाने को हरित कोयला संयंत्र 200
  • वाराणसी नगर के सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्रायरिटी-1 के सुदृढ़ीकरण कार्य 108.53
  • सिगरा खेल स्टेडियम फेज-1 का निर्माण कार्य 93.2
  • पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा के कन्दवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर एवं कपिलधारा पड़ाव का विकास 39.22
  • बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास संपार सं.-16सी पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण 35.10
  • आइएमएस ,बीएचयू की जांच मशीन 35
  • संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्य 32.72
  • वाराणसी में 10 धार्मिक यात्रा हेतु पावन पथ का पर्यटन विकास कार्य 24.35
  • वाराणसी एवं अयोध्या में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के इलेक्ट्रिक कैटामरैन नौका का शुभारंभ 36
  • जगतपुर वाराणसी में बुनकरों हेतु सिल्क कपड़ा प्रिंटिंग हेतु सामान्य सुविधा केंद्र का निर्माण 9.74
  • सीवेज पंपिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा आटोमेशन, आनलाइन एफ्लुएंट मानिटरिंग सिस्टम कार्य 9.64
  • यूपीसीडा एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण तथा पथ प्रकाश अवस्थापना कार्य 6.38
  • गंगापुर तथा रामचंदीपुर गंगा में गंगा नदी पर बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य 6.28
  • गंगा घाटों पर सात चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेट्टी का स्थापना कार्य 5.6
  • जिला शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य 5.04
  • नगर के विभिन्न मार्गों पर वीडीए द्वारा प्रकाश व्यवस्था का कार्य 3.00
  • पीएचसी उदयपुर, शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य 2.06
  • भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा गंगा घाटों पर चार कम्युनिटी जेट्टी का निर्माण 1.95

शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं और लागत (करोड़ में)

भारत माला परियोजना : वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे, पैकेज-1 के छह लेन एक्सप्रेस वे 1317

बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट आफ फैशन टेक्नोलाजी के नए परिसर की स्थापना का कार्य 432.75

वाराणसी के पांडेयपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य 150

काशी हिंदू विवि में नेशनल सेंटर आफ एजिंग का निर्माण 147.39

गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य 62.54

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा वाराणसी, मथुरा और प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेट्टी 20.48

वाराणसी के रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कामन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी कार्य 17.50

वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण 13.00

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा जनपद बलिया में त्वरित पोंटून ओपनिंग तंत्र 11.11

अमृत 2.0 के तहत वाराणसी शहर के चार तालाबों का कायाकल्प का कार्य 8.69

वाराणसी नगर में 20 पार्कों का पुनर्विकास एवं सौंदर्गीकरण का कार्य 7.85

इसे भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: चुनावी मोड में नजर आ रहे पीएम मोदी, काशी में किए गए 10 कार्यों का तैयार किया रिपोर्ट कार्ड

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर