Move to Jagran APP

बुलेट प्रूफ जैकेट से लेकर टेलीस्कोप तक... UP के गैंगस्टर के घर पर छापेमारी; असलहों का जखीरा देख दंग रह गए पुलिसकर्मी

पूर्वांचल दहशत फैलाने वाले गैंगस्टर राहुल सिंह के बड़ागांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव स्थित घर से पुलिस को असलहों का जखीरा मिला। भारी मात्रा में विभिन्न बोर के कारतूस के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट टेलीस्कोप व वाटी-टाकी जैसी प्रतिबंधित चीजें भी मिली हैं। सभी असलहों कारतूसों व अन्य सामानों को जब्त करके पुलिस ने इस मामले में राहुल सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

By devendra nath singhEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Fri, 24 Nov 2023 12:59 PM (IST)
Hero Image
बुलेट प्रूफ जैकेट से लेकर टेलीस्कोप तक... UP के गैंगस्टर के घर पर छापेमारी
जागरण संवाददाता, वाराणसी। भूमि विवाद में गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले गैंगस्टर राहुल सिंह के बड़ागांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव स्थित घर से पुलिस को असलहों का जखीरा मिला। भारी मात्रा में विभिन्न बोर के कारतूस के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट, टेलीस्कोप व वाटी-टाकी जैसी प्रतिबंधित चीजें भी मिली हैं।

सभी असलहों, कारतूसों व अन्य सामानों को जब्त करके पुलिस ने इस मामले में राहुल सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बरामद असलहों में एक का लाइसेंस राहुल सिंह के नाम व अन्य दूसरों के नाम है।

एडीसीपी गोमती जोन टी. सरवनन ने बताया की फत्तेपुर में बीते बुधवार की सुबह आठ बजे सेवानिवृत्त सेना के जवान अरविंद सिंह का राहुल सिंह, उसके भाई कर्ण सिंह और साथी दीना सरोज, राजू गोड़ से जमीन को लेकर विवाद हो गया। राहुल सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अरविंद सिंह पर गोली चला दी लेकिन वह बच गए।

घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी बड़ागांव राजकुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे तो राहुल व उसके साथी भाग निकले। बुधवार की रात जानकारी मिली कि सभी राहुल सिंह के घर पर मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके राहुल सिंह, उसके भाई को फत्तेपुर से व राजू गोड़ को नामापुर से गिरफ्तार कर लिया।

इन लोगों की निशानदेही पर असलहों का जखीरा बरामद किया गया। राहुल सिंह के खिलाफ बड़ागांव, फुलपुर,कैंट, समेत अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं। रोहनिया थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। दबिश के दौरान एक आरोपित भाग निकला।

ये हुआ बरामद

-पिस्टल

-स्मूथ बोर ब्रीच लोडिंग (एसबीबीएल) गन 12 बोर,

-कार्बाइन रायफल

-रायफल 30 बोर

-चाकू

-बुलेट प्रूफ जैकेट

-चार खाली मैगजीन

-ड्रैगन लाइट

-दो स्कोप (दूरबीन)

-तीन वाकी टाकी

-दस मोबाइल सेट

-179 कारतूस

-284 खोखा

लोड थे सभी असलहे

पुलिस के मुताबिक बरामद सभी असलहे लोड थे। जरूरत होने पर इनसे तत्काल फायरिंग की जा सकती थी। वहीं पुलिस को कई ऐसे खोखे भी मिले हैं जिनके असलहे बरामद नहीं हुए हैं। राहुल का जुड़ाव माफिया मुन्ना बजरंगी से रहा है।

लाइसेंस की होगी जांच

गैंगस्टर के घर से बरामद असलहों के लाइसेंस की जांच पुलिस करेगी। आशंका है कि राहुल व उसके साथियों के पास और असलहे हो सकते हैं। भारी मात्रा में मिले कारतूसों की जांच भी की जाएगी। पता किया जाएगा कि इतनी मात्रा में कारतूस गैंगस्टर को कैसे मिले।

इसे भी पढ़ें: राजौरी मुठभेड़ में बलिदान हुआ अलीगढ़ का लाल, आठ दिसंबर को होनी थी शादी; सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।