Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आधुनिक मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर बिजली व्‍यवस्‍था ठप, स्टेशन का सिस्टम हुआ बंद Varanasi news

मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर बिजली गुल होने से यात्री सुविधा के सभी संसाधन गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे ठप हो गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Fri, 13 Sep 2019 01:14 PM (IST)
Hero Image
आधुनिक मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर बिजली व्‍यवस्‍था ठप, स्टेशन का सिस्टम हुआ बंद Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर बिजली गुल होने से यात्री सुविधा के सभी संसाधन गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे ठप हो गए। स्टेशन पर ज्यादातर जगहों पर बिजली आपूर्ति बंद रही। इससे टिकट केंद्र, करेंट काउंटर, डॉरमेट्री व पार्सल बुकिंग, नेशनल ट्रेन सर्विस, इलेक्ट्रॉनिक्स आरक्षण चार्ट बोर्ड, कोच व ट्रेन डिस्‍प्‍ले बोर्ड और ट्रेन सूचना यंत्र काम नहीं कर रहे थे। विश्रामालय के पंखे व वाटर वेंडिग मशीन बंद चालू नहीं हुए। प्लेटफॉर्म स्थित स्टॉल एवं रेस्टोरेंट में बैठे यात्रियों को भी दुश्‍वारी झेलनी पड़ी।

पूरे स्टेशन की बिजली गुल होने की वजह से आने वाले हजारों यात्री और रेलकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक सी पी सिंह ने बताया कि बिजली हाइडिल से काटी गई थी। विद्युत कटौती का स्पष्ट कारण अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं। हालांकि रात तक आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं इस सबसे आधुनिक रेलवे स्‍टेशन पर बिजली गुल होने की समस्‍या को देखते हुए यात्रियों को भी दुश्‍वारी झेलनी पड़ी जिससे यात्री भी विभागीय समस्‍या को लेकर परेशान नजर आए।